सीरियल 'भाबीजी घर पर हैं' की अनिता भाभी यानी सौम्या टंडन को नया शो मिल गया है. हालांकि इस नए शो में वो एक्टिंग करते नहीं बल्कि होस्टिंग करते हुए दिखेंगी. सौम्या 'एंटरटेनमेंट की रात सीजन 2' को होस्ट करेंगी.
'एंटरटेनमेंट की रात सीजन 2' में सौम्या के साथ रागिनी खन्ना भी नजर आएंगी. सीजन 1 से बलराज, मुबीन सौदागर और चाइल्ड आर्टिस्ट दिव्यांश भी होंगे.
'भाबी जी...' को एक और झटका, 'अनीता भाभी' कह रहीं शो को अलविदा
सौम्या इस शो को लेकर बहुत खुश हैं. उन्होंने कहा- 'मैं 3 साल के बाद होस्टिंग में वापसी कर रही हूं क्योंकि अभी तक मैं भाबीजी घर पर हैं में बिजी थी. डांस इंडिया डांस, कॉमेडी सर्कस, जोर का झटका जैसे शोज होस्ट करने के बाद एंटरटेनमेंट की रात वापसी करने के लिए अच्छा शो है.'
'भाभी जी घर पर हैं' की एक्ट्रेस सौम्या टंडन ने कान फेस्टिवल में की शिरकत
'ये नया फॉर्मेट है और मैं इसे अपने स्टाइल में करने के लिए एक्साइटेड हूं. मुझे कॉमेडी शोज पसंद है और ऐसे शो लोगों के तवानपूर्ण जिंदगी में खुशहाली लाते हैं. शो में मेरा लुक पहले से बहुत ज्यादा ग्लैमरस होगा, लेकिन मैं इसे क्लासी रखने की कोशिश करूंगी.'