scorecardresearch
 

बेनाफ्शा सूनावाला ने की परेश रावल की एक्टिंग, देखें VIDEO

बिग बॉस सीजन 11 की विनर शिल्पा शिंदे ने  हाल ही में musical.ly ऐप को यूज करते हुए ट्विटर पर कुछ फनी वीडियोज पोस्ट किया था. उनके वीडियो वायरल हो गए और लोगों ने उसे बहुत पसंद किया. अब वीजे बेनाफ्शा सूनावाला ने भी ऐसे ही वीडियोज शेयर किए हैं.

Advertisement
X
बेनाफ्शा सूनावाला
बेनाफ्शा सूनावाला

बिग बॉस सीजन 11 की विनर शिल्पा शिंदे ने  हाल ही में musical.ly ऐप को यूज करते हुए ट्विटर पर कुछ फनी वीडियोज पोस्ट किया था. उनके वीडियो वायरल हो गए और लोगों ने उसे बहुत पसंद किया. अब वीजे बेनाफ्शा सूनावाला ने भी ऐसे ही वीडियोज शेयर किए हैं.

बेनाफ्शा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर वीडियो शेयर किया है, जिसमें वो हेरा फेरी से परेश रावल की एक्टिंग करती नजर आ रही हैं. साथ ही उन्होंने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर भी कुछ वीडियो शेयर किया है.

Wrong number aaye namhaaa Devi Prasad aaye namha Chiaamaaailaaaaaa phir se wrong number!! #baburao #kutriasyaala #musically #musicallyindia #herapheri

A post shared by Benafsha Soonawalla (@benafshasoonawalla) on

लगता है बेन को ये नया ऐप बहुत पसंद आ गया है और वो ऐसे ही वीडियोज बनाकर लोगों को एंटरटेन करती रहेंगी. आपको बता दें कि बेनाफ्शा सोशल मीडिया पर बहुत एक्टिव हैं. वो अक्सर अपने हॉलीडे की तस्वीरें शेयर करती रहती हैं.

Advertisement
Advertisement