scorecardresearch
 

बोल्ड फोटो पर Troll बंदगी कालरा, लोगों ने किए भद्दे कमेंट

बिग बॉस-11 की कंटेस्टेंटबंदगी कालरा को बोल्ड तस्वीर इंस्टाग्राम पर शेयर करना महंगा पड़ा है. उनकी तस्वीर पर लोग भद्दे कमेंट कर रहे हैं.

Advertisement
X
बंदगी कालरा
बंदगी कालरा

बिग बॉस में पुनीश शर्मा के साथ अपने अफेयर को लेकर चर्चा में आई दिल्ली की बंदगी कालरा को बोल्ड तस्वीर इंस्टाग्राम पर शेयर करना महंगा पड़ा है. उनकी तस्वीर पर लोग भद्दे कमेंट कर रहे हैं.

सोशल मीडिया पर बंदगी की यह तस्वीर वायरल हो रही है. किसी को वह काफी खूबसूरत लगीं. लेकिन आलोचकों की भी कमी नहीं है. कुछ यूजर्स ने तो बंदगी को गंदी चुड़ैल तक कह डाला. किसी ने लिखा कि पुरानी तस्वीर डालकर फैंस को बेवकूफ मत बनाओ. एक ने लिखा, तुम्हारे फॉलोअर्स फेक हैं और कमेंट्स भी. कुछ फैन्स ने उन्हें पुनीश से जल्द शादी करने को कहा. 

Bigg Boss में किया था बंदगी से ये वादा अब Valentine's पर होगा पूरा

वैसे यह पहली बार नहीं है कि बंदगी कालरा ने अपनी बोल्ड तस्वीरें साझा की हों. इससे पहले भी फैंस उन्हें बोल्ड अवतार में देख चुके हैं. वह सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. पुनीश शर्मा के साथ भी अक्सर वह फोटोज डालती रहती हैं. बिग बॉस 11 में रोमांस का तड़का लगाने वाली पुनीश और बंदगी की जोड़ी फैंस को काफी पसंद आई थी.

Advertisement

Tu meri girlfriend ??? Na na na 😝

A post shared by Bandgi Kalra (@bandgikalra) on

दोनों इस बार साथ में वैलेंटाइन डे सेलिब्रेट करने की प्लानिंग कर रहे हैं. बिग बॉस के बाद बंदगी कालरा को बॉलीवुड फिल्‍म में काम मिलने की खबरें भी लगातार आ रही हैं. रिपोर्ट्स की मानें तो उन्हें एक A लिस्टर एक्टर के साथ फिल्म मिली है. फिल्म में वो रेडियो जॉकी के रोल में नजर आएंगी. हालांकि इसकी ऑफिशियल अनाउंसमेंट अभी तक नहीं हुई है.

BIGG BOSS: बंदगी-अर्शी में अब भी जारी है कैट फाइट, फिनाले में भिड़ीं

बंदगी हमेशा से एक्ट्रेस बनना चाहती थीं. वो एक सॉफ्टवेयर इजीनियर हैं. कॉलेज से उनकी प्लेसमेंट मुंबई हुई थी. मुंबई आने के बाद उन्होंने एक्टिंग वर्ल्ड में हाथ आजमाना शुरू कर दिया था. हाल ही में वो रिेएलिटी शो एंटरटेंमेंट की रात में भी नजर आई थीं.

Advertisement
Advertisement