scorecardresearch
 

बालिका वधू फेम एक्ट्रेस बनीं मां, सोशल मीडिया पर शेयर की बेटी की पहली तस्वीर

शादी के बाद अंजुम ने टीवी इंडस्ट्री का अलविदा कह दिया था. 2013 में अंजुम ने शादी की थी. उनके पति मर्चेंट नेवी में काम करते हैं. अंजुम के पति का नाम साबिक सईद है. इन दिनों अंजुम फैमिली लाइफ को एंजॉय कर रही हैं.

Advertisement
X
अंजुम फारुकी
अंजुम फारुकी

सीरियल बालिका वधू से घर-घर में पॉपुलर हुईं एक्ट्रेस अंजुम फारुकी के घर नन्हे मेहमान की एंट्री हुई है. अंजुम मां बन गई हैं. उन्होंने बेटी को जन्म दिया है. अंजुम ने बेटी के नन्हे हाथों की फोटो इंस्टा पर शेयर की है.

अंजुम के घर आई नन्ही परी
बेटी के चेहरे को छुपाते हुए अंजुम ने फोटो शेयर की. तस्वीर में उनके बेटी के दोनों हाथ नजर आ रहे हैं. कैप्शन में अंजुम ने लिखा- दुनिया में नन्ही बच्ची का स्वागत है. मिलिए मेरी बेटी हनेया सईद से. अपनी पोस्ट में अंजुम ने बताया कि उनकी बेटी का जन्म 28 अगस्त 2020 को हुआ है. गुडन्यूज सुनाने के बाद से अंजुम को बधाई के मैसेज मिल रहे हैं. 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

Welcome to the world lil girl. Meet my daughter Haneya Syed 👼 28.08.2020.

A post shared by Anjum Farooki (@anjumfarooki9) on

एक्ट्रेस ने इंस्टा स्टोरी पर केक की तस्वीरें भी शेयर की हैं. जो कि उनकी बेटी के स्वागत में काटा गया. बता दें, अंजुम ने सीरियल बालिका वधू में गौरी का रोल निभाया था. अंजुम ने शो में जगदीश की दूसरी पत्नी का रोल किया था. अंजुम और जगदीश की जोड़ी को लोगों ने काफी पसंद किया था. 

Advertisement

शादी के बाद अंजुम ने टीवी इंडस्ट्री का अलविदा कह दिया था. 2013 में अंजुम ने शादी की थी. उनके पति मर्चेंट नेवी में काम करते हैं. अंजुम के पति का नाम साबिक सईद है. इन दिनों अंजुम फैमिली लाइफ को एंजॉय कर रही हैं. अंजुम सोशल मीडिया पर एक्टिव रहती हैं और अपनी तस्वीरें शेयर करती रहती हैं. 

 


 

Advertisement
Advertisement