scorecardresearch
 

10 साल बाद निभाने जा रही पॉजिटिव रोल, बड़े अच्छे लगते हैं 2 में मिला आंचल को चांस

आंचल ने कहा- ''मैं बृंदा का रोल निभाऊंगी, जो कि राम की बेस्ट फ्रेंड और गाइड होगी. ये महत्वपूर्ण रोल है, जो राम और प्रिया को मिलाने में अहम भूमिका निभाती है. वो हमेशा राम के साथ होती है. अगर राम को कोई दिक्कत होती है तो बृंदा उसे सॉल्व करती है.''

Advertisement
X
आंचल खुराना
आंचल खुराना
स्टोरी हाइलाइट्स
  • बड़े अच्छे लगते हैं में दिशा-नकुल निभा रहे लीड रोल
  • एकता कपूर कर रहीं शो को प्रोड्यूस
  • शो को लेकर जबरदस्त माहौल

एक्ट्रेस आंचल खुराना शो बड़े अच्छे लगते हैं 2 में नजर आने वाली हैं. उन्हें शो बड़े अच्छे लगते हैं में पॉजिटिव रोल के लिए ऑफर हुआ है. इसके लिए वो काफी एक्साइटेड हैं. इससे पहले आंचल को निगेटिव रोल्स निभाते देखा गया. निगेटिव्स रोल्स को लेकर उनकी इमेज बन गई थी, जिसे वो अब तोड़ने के लिए तैयार हैं. बता दें कि वो पिछले एक साल से किसी शो में नहीं दिखी हैं. 

कैसा है आंचल का रोल?
टाइम्स ऑफ इंडिया की खबर के मुताबिक, आंचल ने कहा- ''मैं बृंदा का रोल निभाऊंगी, जो कि राम की बेस्ट फ्रेंड और गाइड होगी. ये महत्वपूर्ण रोल है, जो राम और प्रिया को मिलाने में अहम भूमिका निभाती है. वो हमेशा राम के साथ होती है. अगर राम को कोई दिक्कत होती है तो बृंदा उसे सॉल्व करती है.''

10 साल से निगेटिव रोल निभा रहीं एक्ट्रेस
आगे उन्होंने कहा-''एक दशक के बाद पॉजिटिव रोल निभाने को लेकर मैं बहुत एक्साइटेड हूं. शायद इसी के लिए मैं एक साल से इंतजार कर रही थी.''


जब स्लिम होने के लिए राखी सावंत ने 1 कटोरी दाल पीकर काटे दिन
 

कैंसर के इलाज से ऐसा हुआ 'तारक मेहता के नट्टू काका' का हाल, फोटो वायरल

आंचल ने कहा- ''आज की कहानियां और कैरेक्टर अधिक रियल हैं. जब मैंने मेंशन किया था कि मैं पॉजिटिव रोल्स नहीं निभाना चाहती, तो मेरा मतलब टिपिकल रोल से था. आपने एक पॉजिटिव लड़की को केवल आंसू बहाते और दर्द सहते देखा है. बड़े अच्छे लगते हैं में मैं जो किरदार निभा रही हूं वो रियल है.''

Advertisement

एक्ट्रेस को आखिरी बार रियलिटी शो मुझसे शादी करोगे में देखा गया था, जो मार्च 2020 में कोरोना वायरस के प्रकोप के कारण अचानक बंद हो गया. हालांकि वो शो में विनर बनी थीं. 
 
आंचल ने आगे कहा, ''जहां तक टीवी की बात है तो मैं लगभग एक साल से काम से बाहर हूं. मुझे दिसंबर में एक वेब सीरीज के लिए कॉल आया और मैं जनवरी में शूटिंग के लिए वापस मुंबई आ गई. मैं अगले महीने दिल्ली लौटी. जब मैं काम नहीं कर रही होती हूं तो मैं अपने परिवार के साथ रहना पसंद करती हूं. मैं अप्रैल में कोरोना वायरस पॉजिटिव पाई गई थी. मैं एक महीने बाद मुंबई वापस आई, क्योंकि मैं काम करना चाहती थी, लेकिन मुझे ठीक होने और अपनी ताकत हासिल करने में समय लगा.''  
 

 

Advertisement
Advertisement