scorecardresearch
 

हिना-शाहिर की रोमांटिक केमिस्ट्री, बारिश बन जाना सॉन्ग हुआ रिलीज

हिना और शाहिर के इस गाने को पायल देव और  Stebin Ben ने गाया है. गाने में हिना खान और शाहिर के कैरेक्टर सेलिब्रिटीज हैं. जो ब्रेकअप के बाद साथ में एक ही प्रोजेक्ट पर काम कर रहे हैं.

Advertisement
X
हिना और शाहिर शेख
हिना और शाहिर शेख

एक्टर हिना खान और शाहिर शेख का रोमांटिक म्यूजिक वीडियो रिलीज हो गया है. गाने का टाइटल है बारिश बन जाना. इस गाने के जरिए फैंस को पहली बार हिना और शाहिर की जोड़ी देखने को मिली है. गाने में कपल की लव स्टोरी और ब्रेकअप को दिखाया गया है. इसकी शूटिंग कश्मीर में हुई है. गाने में भी कश्मीर की खूबसूरत लोकेशन्स देखने को मिली है. 

क्या है गाने में?
हिना और शाहिर के इस गाने को पायल देव और  Stebin Ben ने गाया है. गाने में हिना खान और शाहिर के कैरेक्टर सेलिब्रिटीज हैं. जो ब्रेकअप के बाद साथ में एक ही प्रोजेक्ट पर काम कर रहे हैं. दोनों को रोमांटिक सीन्स करते हुए भी देखा गया है. हालांकि,  ब्रेकअप के कारण दोनों को शूट करने में काफी दिक्कतें हो रही हैं. गाने के आखिर में हिना और शाहिर फाइनली एक हो जाते हैं.

यहां देखें गाना...


130 रुपये लेकर मुंबई पहुंचे थे 'मिर्जापुर के दद्दा त्यागी', काम नहीं मिला तो 15 दिन रहे भूखे

गाने में दोनों की एक्टिंग शानदार है. साथ ही हिना और शाहिर की केमिस्ट्री भी फैंस को काफी पसंद आ रही है. सॉन्ग के कई बीटीएस वीडियोज भी सामने आए थे. एक वीडियो में हिना खान और शाहिर शेख को ठंड से कांपते हुए देखा गया था. वहीं दूसरे वीडियो में शाहिर और हिना को मस्ती करते हुए देखा गया था. हिना ने खुद ये वीडियो शेयर किए हैं. 

Advertisement


बेटी वामिका को सीने से लगाए नजर आईं अनुष्का शर्मा, Photos

वर्क फ्रंट पर शाहिर शेख शो कुछ रंग प्यार के ऐसे भी के तीसरे सीजन में नजर आने वाले हैं. इसमें एरिका फर्नांडिस संग उनकी जोड़ी है. इससे पहले दोनों सीजन में भी एरिका और शाहिर साथ थे. वहीं हिना खान का इससे पहले भी एक म्यूजिक वीडियो पत्थर वरगी रिलीज हुआ था.
 

 

Advertisement
Advertisement