scorecardresearch
 

आशिम ने किया 'ये है आशिकी' में अपने किरदार का खुलासा

एक्टर आशि‍म गुलाटी ने सीरियल 'ये है आशिकी' में अपने किरदार का खुलासा किया है. आश‍िम ने अपने किरदार के बारे में पूरी जानकारी दी.

Advertisement
X
एक्टर आशि‍म गुलाटी
एक्टर आशि‍म गुलाटी

अभिनेता आशिम गुलाटी 'ये है आशिकी' सीरियल के आने वाले एपिसोड में एक एथलीट की भूमिका में नजर आएंगे. वह पिछली बार सीरियल 'गुलमोहर ग्रैंड' में नजर आए थे. आशिम ने कहा कि उन्होंने इसके अनुभव का पूरी तरह से आनंद लिया.

अभिनेता ने कहा , 'मैंने टीम के साथ काम करने के अनुभव का पूरा लुत्फ उठाया. मुझे आशा है कि इस सीरियल के फैन्स आने वाले एपिसोड को सराहेंगे जैसा कि वे हमेशा से करते आ रहे हैं.'

आशिम ने अपने किरदार के बारे में कहा, 'मैं कॉलेज के एक एथलीट छात्र का किरदार निभा रहा हूं, जिसे एक लड़की से पहली नजर में प्यार हो जाता है.'

Advertisement
Advertisement