टीवी के हैंडसम हंक अर्जुन बिजलानी ने रियलिटी शो स्मार्ट जोड़ी में एक चौंकाने वाला खुलासा किया है. अपनी शादीशुदा जिंदगी का बड़ा सीक्रेट रिवील करते हुए अर्जुन बिजलानी स्टेज पर भावुक नजर आए. शो स्मार्ट जोड़ी का नया प्रोमो सामने आया है जिसमें एक्टर ने बताया कि वे अपना पहला बच्चा अबॉर्ट कराने वाले थे.
अर्जुन बिजलानी का शॉकिंग खुलासा
शो में अपनी जिंदगी का सबसे मुश्किल भरा फेज बताते हुए अर्जुन बिजलानी ने कहा- हमारी शादी जब हुई, 1 साल ही हुआ था जब हमें पता चला कि नेहा प्रेग्नेंट हैं. वो 1-1.5 साल मैं काम नहीं कर रहा था. तो बच्चे की एक बहुत बड़ी जिम्मेदारी होती है, तो हम उस चीज को आगे नहीं ले जाते. मैंने सोच लिया था क्योंकि मेरे अकाउंट में उस वक्त 40-50 हजार बचे थे. मैं क्या ही बच्चा करता. हम पहुंचे अस्पताल कि हम नहीं करेंगे उसे...
टीवी के बड़े स्टार हैं अर्जुन
अर्जुन बिजलानी का ये शॉकिंग सीक्रेट सुनने के बाद वहां मौजूद सभी सेलेब्स हैरान परेशान दिखे. अब एक्टर के इस भयावह सच का अंजाम क्या हुआ, इसका खुलासा आपको शो ऑनएयर होने के बाद ही पता चलेगा. अर्जुन-नेहा ने अबॉर्शन कराया या अस्पताल जाने के बाद कपल ने अपने फैसले को बदला, ये बात जानने का फैंस को भी इंतजार है. अर्जुन बिजलानी और नेहा स्वामी एक क्यूट से बेटे के पेरेंट्स हैं. अर्जुन ने एक समय फाइनेंसियल क्रासिस देखा, लेकिन आज वो अपने करियर के सिक्योर फेज में हैं.
Oops! शो के बीच झुकते ही फट गई Katy Perry की पैंट, टेप चिपकाकर पूरी की परफॉर्मेंस
अर्जुन बिजलानी के पास काम की कमी नहीं है. वो रियलिटी शोज से लेकर डेली शोप हर जगह छाए हुए हैं. अर्जुन बिजलानी टीवी के पॉपुलर एक्टर्स में शुमार हैं. इन दिनों वे स्टार प्लस के शो स्मार्ट जोड़ी में अपनी पत्नी के साथ नजर आ रहे हैं. शो में दोनों की जोड़ी को काफी पसंद किया जा रहा है. वहीं अर्जुन बिजलानी के इस साल बिग बॉस 16 का हिस्सा बनने की भी खबरें हैं.