टीवी एक्टर अर्जुन बिजलानी इस समय साउथ अफ्रीका के केपटाउन में हैं. वह स्टंट बेस्ड रियलिटी शो 'खतरों के खिलाड़ी 11' के कंटेस्टेंट बने हैं. 20 मई में एक्टर पत्नी नेहा स्वामी संग अपनी शादी की आठवीं सालगिरह मना रहे हैं. इस मौके पर अर्जुन ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह पत्नी की तारीफ करते नजर आ रहे हैं और पत्नी इसे सुनकर इमोशनल होती दिखाई दे रही हैं. अर्जुन ने पत्नी नेहा संग अपनी शादी की सालगिरह वीडियो कॉल के जरिए सेलिब्रेट की है.
पत्नी नेहा ने शेयर किए वीडियोज
अर्जुन बिजलानी की पत्नी ने सोशल मीडिया पर कुछ वीडियोज शेयर किए हैं, जिसमें एक्टर, नेहा संग वीडियो कॉल के जरिए कनेक्ट होते नजर आ रहे हैं. बेटे अयान ने भी पेरेंट्स को किस कर शादी की सालगिरह की मुबारकबाद दी है. कपल ने एक-दूसरे से कनेक्ट कर सेलिब्रेट किया है. इसके अलावा अर्जुन बिजलानी ने एक वीडियो शेयर किया है, जिसके कैप्शन में लिखा, "हैप्पी एनिवर्सरी मेरी रॉक, मेरी रॉकस्टार, मेरी पार्टनर इन क्राइम. पहली एनिवर्सरी है, जिसमें हम साथ नहीं हैं, साथ सेलिब्रेट नहीं कर पा रहे हैं, लेकिन जब मैं वापस आ जाऊंगा तो हम सेलिब्रेट करेंगे. खूब-खूब प्यार और हां तुम रोना नहीं. हम दोनों को शादी के आठ साल मुबारक."
नेहा स्वामी ने लिखी यह पोस्ट
नेहा ने भी वीडियो पोस्ट कर अर्जुन को 'भगवान की ब्लेसिंग' बताया है. कैप्शन में लिखा, "हैप्पी एनिवर्सरी बेबी, आप सच में भगवान की भेजी एक ब्लेसिंग हो. आपका शुक्रिया मेरे पार्टनर इन क्राइम बनने के लिए. मेरी जीवन की लाइट और बेस्टफ्रेंड. आपको बहुत मिस कर रही हूं. हैप्पी 8th एनिवर्सरी."
KKK11: श्वेता तिवारी ने फ्लॉन्ट किए एब्स, अर्जुन बिजलानी बोले- कौन सा च्यवनप्राश खाती हो
बता दें कि मौनी रॉय, वाहबिज मेहता, शरद मल्होत्रा और पार्थ समथान समेत कई सेलेब्स ने दोनों को शादी की सालगिरह की मुबारकबाद दी है. कॉमेंट कर कपल को विश किया है. अर्जुन बिजलानी इस समय साउथ अफ्रीका के केपटाउन में रियलिटी शो की शूटिंग में व्यस्त हैं.