खतरों के खिलाड़ी 11, जुलाई 17 से कलर्स पर लॉन्च होने जा रहा है. शो को लेकर जबरदस्त बज बना हुआ है. शो के प्रोमो वीडियो लगातार शेयर किए जा रहे हैं. जिसे देख लोगों की एक्साइटमेंट बढ़ती जा रही है. खतरों के खिलाड़ी 11 की सबसे छोटी और यंग कंटेस्टेंट अनुष्का सेन का एक मजेदार वीडियो शेयर किया गया है.
अनुष्का सेन को भारी पड़ा होस्ट रोहित शेट्टी संग मस्ती करना
वीडियो में अनुष्का सेन अपने व्लॉग के लिए वीडियो बना रही हैं. इस दौरान वे होस्ट रोहित शेट्टी को अपने फैंस को हाय बोलने को कहती हैं? अनुष्का कहती हैं- सर आप मेरे फैंस को हाय बोल सकते हैं? मेरा व्लॉग चल रहा है. इसके बाद अनुष्का कहती हैं, सर आप बहुत अच्छे G.O.A.T. हैं. अनुष्का का ये टर्म सुन रोहित शेट्टी सरप्राइज हो जाते हैं, क्योंकि उन्हें G.O.A.T. का मतलब नहीं पता होता. जवाब में वे कहते हैं क्या मैं बकरा हूं. तब अनुष्का \G.O.A.T. का फुल फॉर्म बताते हुए कहती हैं कि आप ग्रेटेस्ट ऑफ ऑल टाइम हैं.
सीक्रेट शादी से लेकर लिप सर्जरी कराने तक, पाक एक्ट्रेस माहिरा खान ने खोले राज
अनुष्का की इस मस्ती के बाद रोहित शेट्टी भी कहां पीछे रहने वाले थे. वे यंग एक्ट्रेस को कहते हैं- अभी तेरे साथ क्या होगा पता है. E.G.A. एक्स्ट्रीम घोर अत्याचार. वीडियो में अनुष्का के साथ देवदास मोमेंट रीक्रिएट किया जाता है. जहां अनुष्का सेन मकड़ी को हाथ में पकड़कर देवदास का हिट सॉन्ग सिलसिला ये चाहत का... डरते हुए गाती हैं.
Mimi Trailer: रंग जमाएगी पंकज त्रिपाठी-कृति सेनन की जोड़ी, लगेगा कॉमेडी का तड़का
खतरों के खिलाड़ी 11 में टीवी टाउन के नामी सेलेब्स शिरकत कर रहे हैं. इनमें निक्की तंबोली, अभिनव शुक्ला, अर्जुन बिजलानी, वरुण सूड, राहुल वैद्य, श्वेता तिवारी, दिव्यांका त्रिपाठी, सौरभ राज जैन, विशाल आदित्य सिंह जैसे सितारे शामिल हैं. सीजन 10 को करिश्मा तन्ना ने जीता था. देखते हैं सीजन 11 कौन खिलाड़ी अपने नाम करता है.