टीवी एक्ट्रेस रुपाली गांगुली अपने पॉपुलर शो अनुपमां से देशभर के लोगों की पसंद बन गई हैं. एक्ट्रेस ने अपने करियर में शानदार काम किया है और अनुपमां बन फैंस का खूब एंटरटेनमेंट करती नजर आती हैं. सोशल मीडिया पर भी फैंस उनके साथ जुड़ना पसंद करते हैं. कभी रुपाली फैंस के लिए थ्रोबैक फोटो शेयर करती हैं तो कभी वे डांस वीडियो शेयर करती नजर आती हैं. हाल ही में रुपाली ने अपने शानदार डांस का एक वीडियो शेयर किया है.
रुपाली हैं फैंस की पसंदीदा एक्ट्रेस
छोटे से वीडियो में रुपाली गांगुली ट्रेडिंग ट्यून पर डांस स्टेप्स करती नजर आ रही हैं. वे इस दौरान काफी कन्फर्टेबल हैं और पिलो का सहारा लेकर सोफे पर बैठे हुए ही डांस शुरू करती नजर आ रही हैं. ब्लैक कलर की गाउन अनुपमां पर काफी शूट कर रही हैं. रुपाली ने डांस के साथ कैप्शन में लिखा- मेरा करेंट मूड. मेरे शनिवार का खुशमिजाज डांस.
अब हमेशा की तरह रुपाली का ये डांस फैंस को काफी पसंद आया है. लोग हार्ट इमोजी शेयर कर रहे हैं. इसके अलावा रुपाली को और भी कॉम्प्लिमेंट्स मिल रहे हैं. एक शख्स ने कमेंट करते हुए लिखा कि- खूबसूरत महिला वापस आ गई है. अपनी क्वीन को हम बहुत पसंद करते हैं. दूसरे शख्स ने लिखा- आपको काइट कॉम्पिटिशन में अनुज पार्टनर मिल गया इस खुशी में आप हैपी डांस कर रही हो ना. कोई उन्हें परम सुंदरी कह रहा है तो कोई उन्हें अति सुंदर कह कर बुला रहा है.
Samantha Ruth Prabhu ने डिलीट की डिवोर्स पोस्ट, क्या Naga Chaitanya संग हुई एक्ट्रेस की सुलह?
शो में मनाया जा रहा त्योहार
अनुपमां शो की बात करें तो शो में मकर संक्रांति का त्योहार बड़े धूमधाम से मनाया जा रहा है. शो में काइट कॉम्पिटिशन भी देखने को मिली. इसी बीच अनुपमां अपनी बेटी पाखी को लेकर जरा सा डिस्टर्ब भी नजर आईं. वनराज और अनुपमां के बीच छोटी-मोटी बहस भी देखने को मिली. वनराज को ऐसा लग रहा है कि अनुपमां उन्हें गलत साबित करने की कोशिश कर रही हैं.