scorecardresearch
 

'अनुपमां' फेम रुपाली गांगूली हुईं कोरोना निगेटिव, अगले हफ्ते से शुरू करेंगी शूटिंग?

रुपाली ने कहा, "हां, यह खबर सच है. कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आ गई है. शुक्रवार की शाम रिपोर्ट के आने का मैं बेसब्री से इंतजार कर रही थी. परिवार से मिल सकूंगी और शूटिंग पर भी अब जल्द ही लौटूंगी."

Advertisement
X
रुपाली गांगूली
रुपाली गांगूली

टीवी के पॉपुलर शो 'अनुपमां' के कई एक्टर्स कुछ समय पहले कोरोना संक्रमित पाए गए थे. इस लिस्ट में इसी शो की एक और एक्ट्रेस तस्नीम शेख का भी नाम जुड़ा था. अब खबर आ रही है कि शो की लीड एक्ट्रेस रुपाली गांगूली कोरोना को मात दे चुकी हैं. वह कोरोना निगेटिव आ गई हैं. रुपाली ने इस न्यूज को कन्फर्म करते हुए यह जानकारी दी है.

टाइम्स ऑफ इंडिया से बातचीत में रुपाली ने कहा, "हां, यह खबर सच है. कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आ गई है. शुक्रवार की शाम रिपोर्ट के आने का मैं बेसब्री से इंतजार कर रही थी. परिवार से मिल सकूंगी और शूटिंग पर भी अब जल्द ही लौटूंगी."

प्रोडक्शन ने हाउस ने दी यह जानकारी

शो के प्रोडक्शन हाउस के मुताबिक, रुपाली अगले हफ्ते से शो की शूटिंग शुरू करेंगी. उम्मीद है कि सुधांशु पांडे भी इन्हें जॉइन करेंगे. कुछ समय पहले आशीश मल्होत्रा भी कोरोना संक्रमित पाए गए थे. हो सकता है कि वह भी कास्ट को जॉइन करें. पारस कल्नायत के पिता का कुछ दिनों पहले ही निधन हुआ है. हालांकि, उन्होंने शूटिंग पर वापसी की है, लेकिन कोरोना संक्रमित पाए जाने के कारण वह भी आराम कर रहे थे. अब वह शूटिंग पर वापस आ चुके हैं. स्क्रिप्ट में भी बहुत ज्यादा बदलाव करने की जरूर नहीं आएगी. 

Advertisement
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Rups (@rupaliganguly)

मोबाइल पर की रुपाली ने शूटिंग

बता दें कि कोरोना संक्रमित पाए जाने के कारण रुपाली गांगूली ने घर पर अपने फोन से सीन शूट कर मेकर्स को भेजा था जो ऑन-एयर जाना था. कोरोना निगेटिव आने के बाद वह पहली चीज क्या करेंगी, इस पर बात की थी. रुपाली ने कहा था कि जब कोरोना निगेटिव आऊंगी तो सबसे पहले अपने बेटे को गले लगाऊंगी, उसे किस करूंगी और उसकी महक लूंगी. एक मां के लिए बच्चे को कडल करने जैसा अहसास होता है. मैं अपने बेटे और परिवार के दूसरे सदस्यों के लिए चिंतित थी. वे सभी कोरोना निगेटिव आए थे. 

 

Advertisement
Advertisement