scorecardresearch
 

Malvika निकली Anuj की बहन, क्या अब होगा Anupama और Anuj का मिलन

अनुपमा शो में आए दिन हाई वोलटेज ड्रामा देखने को मिलता है. पिछले कुछ हफ्तों में दिखाया गया कि अनुज आखिकार अनुपमा से अपने प्यार का इजहार कर ही देते हैं लेकिन अनुपमा एक्सीडेंट के कारण नहीं कर पाती. फिलहाल वह उनके घर में हैं. और हर बार अनुज को अपने दिल की बात बताने की कोशिश करती हैं.

Advertisement
X
Malvika निकली Anuj की बहन, क्या अब होगा Anupama और Anuj का मिलन
Malvika निकली Anuj की बहन, क्या अब होगा Anupama और Anuj का मिलन
स्टोरी हाइलाइट्स
  • मालविका और अनुज रे रिश्ते का खुलासा
  • मालविका बनी अनुज की नई पार्टनर

इतने दिनों से खबरें आ रही थीं कि शो में मालविका की एंट्री होने वाली है.पिछले एपिसोड को देखकर लग रहा था कि मालविका का आखिर अनुज से रिश्ता क्या है. पिछले एपिसोड में अनुज कहते हैं कि वह अब अनुपमा पर इतना ध्यान नहीं दे पाएंगे क्योंकि मालविका है.

कभी अनुज के साथ मालविका की फटी हुई तस्वीर मिलना, कभी अनुज का कॉल पर कहना कि मालविका मैनें तुम्हें बहुत मिस किया. इसने दर्शकों का ससपेंस बनाए रखा.

मालविका और अनुज के रिश्ते का हुआ खुलासा

 इतनी सारी बातें सुन शो के दर्शक काफी कन्फ्यूज थे. क्या मालविका अनुज की एक्स हैं, क्या अनुज मालविका से प्यार करते हैं ऐसी कई बातें दर्शकों के मन में थीं लेकिन अनुज अनुपमा से कितना प्यार करते हैं यह तो हम सभी जानते हैं और वह अनुपमा को धोका दे ऐसा हो ही नहीं सकता. दरअसल मालविका अनुज की बहन हैं. आने वाले ऐपिसोड में आपको दिखाया जाएगा कि मालविका अनुज की बहन निकलती हैं.

BB: शमिता को राखी ने दी ब्रा में चीजें छुपाने की सलाह, एक्ट्रेस हुई कंफ्यूज

कल एपिसोड में हमने देखा कि वनराज पूरे परिवार को अपनी बिजनेस ग्रेंड पार्टी में बुलाते हैं, वेन्यू देख सभी के होश उड़ जाते हैं. आने वाले एपिसोड में दिखाया जाएगा कि वनराज सभी को अपनी बिजनेस पार्टनर से मिलवाते हैं और वह निकलती हैं मालविका . दोनों को साथ देख काव्या को झटका लगने वाला है.

Advertisement

अनुज मालविका को करीब देख जलेंगी अनुपमा

साथ ही दिखाया जाएगा कि कैसे मालविका अनुज की तरफ भागती हुई आती है दोनों एक दूसरो को गले लगा लेते हैं, यह सब देख अनुपमा जलने लगेंगी. लेकिन बाद में अनुज मालविका से अनुपमा को मिलवाएंगे तो मालविका अनुपमा को देख खुश होकर उनकी तारीफ करने लगेंगी. हालांकि अभी तक किसी को नहीं पता मालविका अनुज की गर्लफ्रेंड नहीं उनकी बहन हैं.

अब देखना होगा की मालविका की एंट्री से अनुपमा और अनुज करीब आएंगे, या दूरियां और बढ़ जाएंगी. साथ ही इस चीज का फायदा वनराज कैसे उठाने वाले हैं यह भी देखना दिलचस्प होगा. सीरीयल है तो ससपेंस तो होगा ही इसीलिए अभी भी यह ससपेंस बाकि हैं कि अनुज का अनुपमा से मालविका के बार में सब कुछ छुपाने के पीछे की क्या वजह है.

 

Advertisement
Advertisement