प्रोड्यूसर एकता कपूर के शो 'पवित्र रिश्ता' से अंकिता लोखंडे ने दर्शकों के बीच अपनी खास जगह बनाई. इसके बाद इन्होंने हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखा और कई प्रोजेक्ट्स का हिस्सा बनती नजर आईं. कई साल बाद अब एक बार फिर एक्ट्रेस ने टीवी की दुनिया में वापसी की है. 'पवित्र रिश्ता 2' की शूटिंग शुरू हो चुकी है. इस सीक्वल का अंकिता बखूबी हिस्सा बनी हैं. वहीं, मानव का किरदार शाहीर शेख निभा रहे हैं. इस रोल को पहले सुशांत सिंह राजपूत ने निभाया था.
जबसे सीरियल की शूटिंग शुरू हुई है, तभी से अंकिता लोखंडे सोशल मीडिया पर कोई न कोई पोस्ट कर फैन्स को जानकारी दे रही हैं. बिहाइंड द सीन वीडियोज और फोटोज पोस्ट करती नजर आती हैं. हाल ही में एक्ट्रेस ने अपने रियल लाइफ बॉयफ्रेंड विक्की जैन के लिए कुछ खास किया है, जिसे देखकर फैन्स भी काफी इंप्रेस हो रहे हैं. अंकिता लोखंडे सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. वह अक्सर पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ को शेयर करती नजर आती हैं. अंकिता ने एक ब्लैक एंड व्हाइट वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह अमित कुमार के गाने 'बड़े अच्छे लगते हैं' पर डांस करती नजर आ रही हैं.
खास है वीडियो
एक्ट्रेस ने वीडियो के कैप्शन में भी इसी गाने की लाइन्स लिखी हैं. इस वीडियो को नजरअंदाज करना ठीक नहीं होगा, क्योंकि वीडियो के आखिर में जो अंकिता करती हैं, उसे देख फैन्स इंप्रेस हो रहे हैं. वीडियो के अंत में अंकिता बॉयफ्रेंड विक्की जैन को फोन करती नजर आती हैं. विक्की और अंकिता दोनों के फैन्स को यह वीडियो काफी पसंद आ रहा है. एक यूजर ने लिखा, "विक्की जीजू, आपका जन्मदिन पास आ रहा है, हम सभी इसके लिए काफी एक्साइटेड हैं."
Pavitra Rishta 2 का अंकिता लोखंडे ने शेयर किया मोशन पोस्टर, हो रहा वायरल
हाल ही में एकता कपूर ने 'पवित्र रिश्ता 2' की पूरी नई कास्ट के बारे में जानकारी देकर फैन्स को हैरान कर दिया. इस सीरियल का पहला टीजर 22 जुलाई को रिलीज हुआ था. अंकिता और शाहीर शेख की इस टीजर में केमिस्ट्री काफी दिलचस्प नजर आ रही थी. फैन्स ने सीरियल के रिलीज होने का इंतजार करना शुरू कर दिया है. यह सीरियल ओटीटी प्लेटफॉर्म जी5 पर रिलीज होगा.