रियलिटी शो बिग बॉस ने कईयों की किस्मत का ताला खोला है. उनकी पॉपुलैटिरी को बुलंदियों तक पहुंचाया है. आलम ये है कि मेकर्स अब शो में आकर सेलेब्स को रोल ऑफर कर रहे हैं. टीवी क्वीन एकता कपूर ने बिग बॉस के कई सेलेब्स को अपने शो में कास्ट किया है. वो निम्रत कौर आहलूवालिया, सुंबुल तौकीर खान, प्रियंका चहर चौधरी, तेजस्वी प्रकाश संग काम कर रही हैं.
अंकिता बनेंगी नागिन?
अब सुनने में आया है सीजन 17 से एकता कपूर ने अंकिता लोखंडे को सलेक्ट किया है. फिल्मीबीट की रिपोर्ट के मुताबिक, अंकिता को नागिन 7 के लिए कास्ट कर लिया गया है. जल्द ही नागिन 7 पर काम शुरू होगा. सूत्र के अनुसार, अंकिता लोखंडे नागिन 7 में लीड रोल निभाने की दौड़ में सबसे आगे हैं. अपकमिंग सीजन में वो तेजस्वी प्रकाश के बाद इस फ्रेंचाइजी पर टेकओवर करेंगी.
हालांकि कई लोगों को लग सकता है कि इसी वजह से बिग बॉस में अंकिता को फेवर किया जा रहा है. हर पॉपुलर सेलेब्रिटी बिग बॉस में मिनिमम गारंटी के साथ आता है. अंकिता की भी मिनिमम गारंटी है. इससे परे ये उनका गेम प्लान है. कलर्स उनकी पॉपुलैरिटी के बारे में जानता है. ऐसे में अगर अंकिता बिग बॉस से निकलने के बाद नागिन 7 में नजर आती हैं. तो फैंस को शॉक्ड नहीं होना चाहिए.
अंकिता-एकता की बॉन्डिंग
एकता कपूर के शो पवित्र रिश्ता से अंकिता ने अपनी पहचान बनाई है. एकता को एक्ट्रेस का काम बेहद पसंद है. तभी उन्हें पवित्र रिश्ता 2 में भी कास्ट किया था. अंकिता और एकता अच्छा बॉन्ड शेयर करती हैं. बीते एक एपिसोड में एकता का वीडियो दिखाया गया था. इसमें वो अंकिता को सपोर्ट करती दिखीं थीं.
कौन बनेगी एकता की हीरोइन?
अब देखना होगा बिग बॉस 17 के सेट पर पिछले दो बार की तरह एकता इस बार भी आकर अपने प्रोजेक्ट के ऑडिशन लेंगी. सीजन 16 में एकता लव सेक्स और धोखा 2 के लीड रोल की तलाश में बीबी हाउस आई थीं. बिग बॉस 15 में एकता ने शो में आकर तेजस्वी को नागिन के रोल में कास्ट किया था. फैंस एकता कपूर की नई नागिन का नाम जानने को बेताब हैं. अभी तक मौनी रॉय, सुरभि ज्योति, सुरभि चंदना, निया शर्मा, हिना खान, तेजस्वी प्रकाश नागिन का रोल निभा चुकी हैं.