scorecardresearch
 

हरी चूड़ियां-नाक में नाथ, मराठी दुल्हन के रूप में Ankita Lokhande की खूबसूरत PHOTOS

उनकी मुस्कुराती हुई ये तस्वीरें अंक‍िता के दिल का हाल बयां कर रही है. पति व‍िक्की संग उनकी जोड़ी देखते ही बन रही है. व‍िक्की के साथ कई पोज देते हुए उन्होंने मराठी में एक कव‍िता भी लिखी है.

Advertisement
X
अंक‍िता लोखंडे
अंक‍िता लोखंडे
स्टोरी हाइलाइट्स
  • मराठी दुल्हन बनी अंक‍िता लोखंडे
  • पति और पर‍िवार संग साझा की फोटोज
  • नायाब है अंक‍िता की ये तस्वीरें

अपने बॉयफ्रेंड व‍िक्की जैन के साथ ग्रैंड वेड‍िंग के बाद अंक‍िता लोखंडे लगातार अपनी खूबसूरत तस्वीरें साझा कर रही हैं. उनकी लेटेस्ट फोटोज देखकर एक्ट्रेस पर से नजरें हटाना मुश्क‍िल है. अंक‍िता मराठी दुल्हन के रूप में बेहद खूबसूतर नजर आ रही हैं. अपनी सोलो फोटोज के अलावा उन्होंने पति व‍िक्की जैन और अपने पर‍िवार के साथ कई फोटोज इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं. 

हाथों में हरी चूड़‍ियां, चंद्रमा के आकार की ब‍िंदी, नाक में नथ और रेड एंड येलो कॉम्बीनेशन की साड़ी में अंक‍िता कहर ढा रही हैं. कान और गले में हेवी जूलरी, बालों में गजरा लगाए उनकी मुस्कुराती हुई ये तस्वीरें अंक‍िता के दिल का हाल बयां कर रही है. पति व‍िक्की संग उनकी जोड़ी देखते ही बन रही है. व‍िक्की के साथ कई पोज देते हुए उन्होंने मराठी में एक कव‍िता भी लिखी है. 

म्यूजिक कंसर्ट में Sara Tendulkar , बेस्टफ्रेंड अलाविया संग 'ब्राउन मुंडे' पर किया डांस

दूल्हे का हुआ पारंपर‍िक स्वागत 

वहीं दूसरे पोस्ट में अंक‍िता का पूरा पर‍िवार नजर आ रहा है. इनमें मराठी संस्कृति की झलक भी देखी जा सकती है, जब व‍िक्की और उनके घरवालों का स्वागत पारंपर‍िक तरीके से किया जाता है. अंक‍िता ने इन तस्वीरों के जर‍िए अपनी आने वाली खुश‍ियों का ब्यौरा दिया है. 

Advertisement

Kareena Kapoor Khan को कोरोना होने के बाद 14 दिन कहां रहे Saif Ali Khan?

14 दिसंबर को रचाई शादी 

अंक‍िता और व‍िक्की ने 14 दिसंबर को धूमधाम से शादी रचाई थी. उनकी मेहंदी, संगीत, हल्दी की फोटोज भी खूब वायरल हुई थीं. शादी के बाद अंक‍िता ने अपने गृहप्रवेश का वीड‍ियो शेयर किया था. ब्लू साड़ी में अंक‍िता कमाल की लग रही थीं. उन्होंने अपने नए घर में पति के साथ सभी रस्में अदा की. फैंस ने कपल को ढेर सारी बधाईयां दी थीं. 


 

Advertisement
Advertisement