scorecardresearch
 

कोरोना काल में KBC के सेट पर यूं बरती जा रही सुरक्षा, बिग बी ने शेयर की फोटो

इससे पहले अमिताभ बच्चन ने सेट पर शूटिंग के दौरान के कुछ फोटो शेयर की थीं. तस्वीरों के साथ एक्टर ने कैप्शन में लिखा- 20 साल, 12 वां पर्व,  KBC कौन बनेगा करोड़पति, आरम्भ ! इसके अलावा सोनी टीवी ने भी अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट पर इस खुशखबरी की घोषणा की. 

Advertisement
X
अमिताभ बच्चन
अमिताभ बच्चन

अमिताभ बच्चन ने शो कौन बनेगा करोड़पति की शूटिंग शुरू कर दी है. वो लगातार सेट से फोटोज शेयर कर रहे हैं. अब एक्टर ने एक फोटो शेयर करके बताया कि सेट पर किस तरह से प्रीकॉशन्स लिए जा रहे हैं.

अमिताभ ने फोटो शेयर करते हुए लिखा- सुरक्षित रहिए. प्रीकॉशन्स में रहिए. काम जारी है जैसे कि इसे होना चाहिए. फोटो में अमिताभ कंप्यूटर के आगे चेयर पर बैठे दिख रहे हैं. वहीं मेकअपमैन पीपीई किट पहने उन्हें टचअप दे रहे हैं. इस दौरान पूरी सुरक्षा बरती गई. मास्क, फेस शील्ड और ग्लव्स हर चीज का ख्याल रखा जा रहा है. 

इससे पहले अमिताभ बच्चन ने सेट पर शूटिंग के दौरान के कुछ फोटो शेयर की थीं. तस्वीरों के साथ एक्टर ने कैप्शन में लिखा- 20 साल, 12 वां पर्व, KBC कौन बनेगा करोड़पति, आरम्भ ! इसके अलावा सोनी टीवी ने भी अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट पर इस खुशखबरी की घोषणा की.

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

... be safe .. be in precaution .. work continues as must it should ..🙏

A post shared by Amitabh Bachchan (@amitabhbachchan) on

अमिताभ ने शेयर किया था एक्सपीरियंस
अमिताभ बच्चन ने इसके पहले ब्लॉग में शो की शूटिंग से जुड़ा एक्सपीरिएंस शेयर किया था. उन्होंने बताया था कि पहली बार उन्होंने इतने कम लोगों के साथ केबीसी की शूटिंग की. PPE किट का इस्तेमाल किया जा रहा है.  

Advertisement

फिल्मों की बात करें तो अमिताभ पिछली बार फिल्म गुलाबो सिताबो में नजर आए थे. इस फिल्म में आयुष्मान खुराना भी लीड रोल में थे. फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हुई थी. अपकमिंग प्रोजेक्ट्स में वो ब्रह्मास्त्र, झुंड, चेहरे जैसी फिल्मों में दिखेंगे.
 

 

Advertisement
Advertisement