पूर्व 'इंडियन आइडल' कंटेस्टेंट और एक्टर अमित टंडन समेत उनकी पत्नी रूबी, मौनी रॉय के साथ काफी अच्छे टर्म्स में थे, लेकिन कुछ समय बाद इनके बीच नोकझोंक की बातें आने लगी थीं. हाल ही में अमित टंडन ने मौनी रॉय पर कई गंभीर आरोप लगाए. एक इंटरव्यू में उन्होंने अपनी बात को खुलकर रखा. एक न्यूज पोर्टल संग बातचीत में उन्होंने मौनी रॉय को पहचानने से इनकार कर दिया. बाद में जब अमित को कहा गया कि मौनी रॉय 'गोल्ड' और 'रोमियो अकबर और वॉल्टर' में नजर आ चुकी हैं तो इसपर अमित ने कहा कि मैं जानता हूं कि मेरी पत्नी रूबी यह नहीं कहेंगी, लेकिन उनके अंदर मौनी के प्रति काफी चीजें भरी हुई हैं.
अमित ने कही यह बात
ई-टाइम्स संग बातचीत में अमित टंडन ने कहा, "मुझे नहीं लगता कि मैं जिंदगी में कभी मौनी रॉय का चेहरा देखने में दिलचस्पी रखूंगा. उस लड़की ने मेरी पत्नी को इस्तेमाल किया है. हमें लगा कि वह सच है, लेकिन जब रूबी परेशानी में आई तो मौनी ने उसका साथ छोड़ दिया. मैंने और मेरी पत्नी रूबी ने मौनी का एक अलग ही रूप देखा. वह वो मौनी थी ही नहीं, जिसे हम जानते थे."
अमित ने आगे कहा कि हमने उसे सच समझा था. उन्होंने रूबी की आत्मा को दुखाया है. हमारी ओर से मौनी को माफी नहीं मिलेगी. मौनी के लिए मेरी पत्नी रूबी बहुत चीजें करती थी. उन्होंने उसके लिए अपना खाना तक छोड़ा है, लेकिन 'ब्रह्मास्त्र' एक्ट्रेस ने उनका फायदा उठाया और दुख में साथ नहीं दिया. यहां तक कि मैंने अपनी पत्नी रूबी को धमकी दी कि अगर वह मौनी से दोबारा बात करनी शुरू करेंगी तो मुझसे बुरा कोई नहीं होगा. उनके आसपास भी वह नहीं जाएंगी.
कैमरे में कैद मौनी रॉय का Oops मोमेंट, यूजर्स बोले- ऐसे कपड़े क्यों पहनती हो?
धीरे-धीरे अमित और उनकी पत्नी रूबी को समझ आया कि उनके कई दोस्त सच्चे नहीं हैं. 'दिल मिल गए' एक्टर का कहना है कि हर किसी को सिर्फ पार्टी करनी होती है. ड्रिंक करनी होती है और तभी बात करनी होती है जब आप करियर में ऊंचाइयां छू रहे हों. बता दें कि मौनी रॉय जल्द ही फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' में नजर आने वाली हैं. आलिया भट्ट और रणबीर कपूर दोनों ही इस फिल्म में लीड रोल में होंगे.