रियलिटी शो 'झलक दिखला जा 10' में डांस का जलवा दिखाने के बाद कॉमेडियन अली असगर एक बार फिर चर्चा में आ गए हैं. अली ने कपिल शर्मा संग अपने रिश्ते को लेकर नए इंटरव्यू में बात की है. पॉपुलर कॉमेडी शो 'कॉमेडी नाइट्स विद कपिल' में अली असगर दादी का किरदार निभाया करते थे. हालांकि 2017 में उन्होंने शो को छोड़ दिया था. अब अली ने बताया है कि क्या कपिल संग आज भी उनका कॉन्टैक्ट है या नहीं.
कपिल संग कैसा है अली का रिश्ता?
अली असगर ने उस समय कपिल शर्मा के शो को अलविदा कहा था जब कॉमेडियन सुनील ग्रोवर संग अपने झगड़े को लेकर सुर्खियों में छाए हुए थे. कपिल और सुनील के बीच जबरदस्त शो डाउन हुआ था. इसके बाद सुनील ने कपिल के शो से किनारा कर लिया था. साथ ही अली भी कपिल का साथ छोड़ गए थे. हालांकि, उन्होंने कहा था कि ऐसा उन्होंने क्रिएटिव डिफरेंस की वजह से किया. अली का कहना है कि उन्होंने शो को इसलिए छोड़ा था, क्योंकि उन्हें अपने किरदार के लिए कोई स्कोप नजर नहीं आ रहा था.
शो के बाद से दोबारा नहीं मिले
अब नए इंटरव्यू में अली असगर से पूछा गया कि उनका और कपिल शर्मा का रिश्ता आज कैसा है. इसपर अली ने जवाब दिया, 'कई बार ऐसा हुआ है कि मैंने उन्हें कॉल किया और उन्होंने मिस कर दिया और कई बार उन्होंने मुझे कॉल क्या और मैंने मिस कर दी. हमारे बीच कोई लड़ाई या गुस्सा नहीं है. मैं द कपिल शर्मा शो का हिस्सा बनने के खिलाफ बिल्कुल नहीं हूं.' अली असगर ने आागे बताया कि शो के खत्म होने के बाद वह और कपिल शर्मा दोबारा कभी नहीं मिले. किसी पार्टी में भी दोनों नहीं टकराए, क्योंकि अली को पार्टी में जाना पसंद नहीं है.
इस बात से होता है दुख
कपिल शर्मा के शो को छोड़ने के बाद अली असगर को मीडिया से काफी अटेन्शन मिल था. इसे लेकर उन्होंने कहा कि उस समय वह चुप्पी साधे रखना चाहते थे. अली असगर बोले, 'उस सारी सिचूऐशन में मेरा इश्यू कहीं दब गया था. मुझे कभी शो छोड़ने का असली कारण बताने का मौका ही नहीं मिला.'
अली ने कहा कि दर्शकों ने एक एक्टर के तौर पर उनके अलग-अलग काम को नजरअंदाज कर दिया है. उन्हें बस अली के क्रॉस ड्रेसिंग वाले किरदार याद हैं. इस बात से उनको दुख होता है. कॉमेडी रोल्स में टाइपकास्ट होने से अली असगर खुश नहीं हैं. वह उम्मीद कर रहे हैं कि उनके आने वाले नए प्रोजेक्ट्स को देखकर दर्शकों के मन में उन्हें लेकर सोच बदलेगी.