scorecardresearch
 

'ये रिश्ता क्या कहलाता है': ऋषिकेश में होगा अक्षरा और उनकी बेटी का मिलन...

सीरियल 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' के आने वाले एपिसोड में अक्षरा अपनी खोई हुई बेटी नायरा को ऋषिकेश की गलियों में ढूंढती नजर आएंगी.

Advertisement
X
शुभांगी और हिना खान
शुभांगी और हिना खान

सीरियल 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में कहानी अब मां और बेटी के मिलन की होगी. अक्षरा ऋषिकेश में अपनी भाभी के साथ अपनी कुछ साल पहले खोई बेटी नायरा को ढूंढने आई हैं. यानी आने वाले एपिसोड में अक्षरा ऋषिकेश की गलियों में अपनी बेटी का पोस्टर लेकर उनकी तलाश करती नजर आएंगी.

आपको बता दें कि अब ये छोटी नायरा बच्ची नहीं रहीं बल्कि उनका मेकओवर हो गया है और वह अब ऋषिकेश की टूरिस्ट गाइड बन गई हैं. टीना का किरदार निभा रही शिवांगी आश्रम में रहती है जो यहां अपनी मां से मिलकर भी नहीं मिल पाएंगी.

हाल ही में 'सास बहू और बेटियां' की टीम ऋषिकेश पहुंची जहां उन्होंने अक्षरा के साथ वहां के खूबसूरत नजारों को भी कैमरे में कैद किया. शूटिंग के दौरान अक्षरा घाट पर डांस करती नजर आईं. इतना ही नहीं उन्होंने लक्ष्मण झूला के दर्शन भी किए और ऋषिकेश के खूबसूरत नजारों का लुत्फ भी उठाया. अब क्या ऋषिकेश में मां और बेटी का मिलन होगा जानने के लिए देखिए ये वीडियो.

Advertisement
Advertisement