बिग बॉस 14 के घर के अंदर मेहमानों का आना जाना लगा है. 3 दिनों की मस्ती और डांस के बाद घरवाले जल्द ही एक नए मेहमान का स्वागत करेंगे. खैर, इस शो की शुरुआत 11 नए कंटेस्टेंट और 3 तूफानी सीनियर बिग बॉस 13 विजेता सिद्धार्थ शुक्ला, बिग बॉस 7 विजेता गौहर खान और बिग बॉस 11 की विजेता हिना खान के साथ हुई. अब शो पर आने वाली है बिग बॉस 10 की कंटेस्टेंट मोनालिसा. भोजपुरी एक्ट्रेस एक कंटेस्टेंट के रूप में नहीं बल्कि एक विशेष कारण के लिए घर में प्रवेश करने के लिए पूरी तरह से तैयार है.
भोजपुरी एक्ट्रेस मोनालिसा कलर्स के नए शो में एक और चुनौतीपूर्ण भूमिका के साथ करेंगी वापसी. मोनालिसा का आने वाला शो का नाम है 'नमक इश्क का'. जिसके प्रचार के लिए करने वाली है. प्रवेश जैसा कि हम जानते हैं कि मोनालिसा ने नजर में मोहना की भूमिका में काफी लोकप्रियता हासिल की. वैसे ही इस शो में भी चार चांद लगा देंगी.
बिग बॉस 10 के मंचन के दौरान, मोनालिसा ने उस समय सुर्खियां बटोरी. जब उन्होंने शो में विक्रांत सिंह राजपूत के साथ शादी की. बिग बॉस के बाद मोनालिसा को डांस रियलिटी शो नच बलिए 8 और नजर में देखा गया था. रिपोर्ट के अनुसार, मोनालिसा अपने आगामी शो 'नमक इश्क का' के प्रचार के लिए शो में दिखाई देंगी. अभिनेत्री ने सुुंदर ईयररिंग्स और रिंग के साथ अपना लुक पूरा किया. तस्वीरें साझा करते हुए, उन्होंने सभी फैंस को हैप्पी धनतेरस की कामना की. इन तस्वीरों को नीचे देखें:
मोनालिसा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. वो आए दिन अपना वीडियो और फोटो शेयर करती रहती हैं. जिसमें उनका खास अंदाज उनके फैन्स को काफी पसंद आ रहा है.