टीवी के पॉपुलर सिंगिंग रियलिटी शो 'इंडियन आइडल 12' के होस्ट आदित्य नारायण ने जबसे अपने ट्रांसफॉर्मेशन की फोटोज सोशल मीडिया पर पोस्ट की हैं, तभी से फैन्स उनके वर्कआउट वीडियोज देखकर काफी इंप्रेस हो रहे हैं. दो महीने में कड़ी मेहनत करके आदित्य ने काफी वजन घटा लिया है. आदित्य लगातार पोस्ट शेयर कर रहे हैं, जिसमें उन्हें जिम में जबरदस्त वर्कआउट करते देखा जा सकता है. फैन्स को भी सिंगर इंस्पायर कर रहे हैं. शनिवार को आदित्य ने एक और वीडियो पोस्ट किया, जिसमें वह डंब्बेल के साथ वर्कआउट करते देखा जा सकता है. साथ ही वह बाइसेप्स फ्लॉन्ट करते नजर आ रहे हैं.
आदित्य ने शेयर किया वीडियो
आदित्य ने वीडियो पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा, "गेन्ज". फैन्स को सिंगर का यह वीडियो धमाकेदार लग रहा है. वह लगातार इसे इंटरनेट पर शेयर कर रहे हैं. आदित्य के लाइफस्टाइल से वह काफी इंप्रेस हुए हैं. कई फैन्स तो आदित्य की चुटकी ले रहे हैं. कई लाल रंग की हार्ट इमोजी या फायर इमोजी बना रहे हैं. एक फैन ने लिखा, "श्वेता भाभी को इंप्रेस करना है क्या?"
फैन्स ने किया ट्रोल
इससे पहले आदित्य नारायण ने खुद की फिजीक की एक फोटो शेयर की थी, जिसपर उन्हें जमकर ट्रोल किया गया था. आदित्य ने इंस्टाग्राम से कॉमेंट्स को ब्लॉक कर दिया है. उन्होंने यूजर को मुंहतोड़ जवाब देते हुए लिखा था कि फोटोशॉप अच्छी बात है, लेकिन क्या आपने एक ऐप का नाम सुना है, जिसे हम डिसिप्लिन कहते हैं.
आदित्य नारायण ने शेयर की बचपन की क्यूट फोटोज, मासूमियत पर फिदा हुए फैंस
मालूम हो कि आदित्य नारायण ने पिछले साल दिसंबर के महीने में गर्लफ्रेंड श्वेता अग्रवाल संग शादी रचाई है. दोनों ही पिछले 10 साल से रिलेशनशिप में थे. सोशल मीडिया पर आदित्य ने इस बात की जानकारी पोस्ट के जरिए फैन्स को दी थी. दोनों की पहली मुलाकात फिल्म 'शापित' (2010) के दौरान हुई थी. तभी से दोनों की दोस्ती गहरी होती चली गई.