scorecardresearch
 

आदित्य नारायण ने शेयर की बचपन की क्यूट फोटोज, मासूमियत पर फिदा हुए फैंस

इन फोटोज को शेयर करते हुए आदित्य ने कैप्शन लिखा- Many mini mes. कोलाज में आदित्य की अलग अलग एज ग्रुप की कई सारी तस्वीरें हैं. ये सभी आदित्य के बचपन की फोटो हैं. इन्हें देख साल दर साल आदित्य की ग्रोथ का अंदाजा लगाया जा सकता है. पासपोर्ट साइज की ये 6 फोटोज हैं.

Advertisement
X
आदित्य नारायण
आदित्य नारायण
स्टोरी हाइलाइट्स
  • आदित्य नारायण ने शेयर की बचपन की क्यूट तस्वीरें
  • सिंगर उदित नारायण के बेटे हैं आदित्य नारायण
  • सोशल मीडिया पर एक्टिव रहते हैं आदित्य

इंडियन आइडल के होस्ट आदित्य नारायण ने इंस्टा पर अपने बचपन की फोटोज शेयर की हैं. ये सभी तस्वीरें बेहद ही क्यूट हैं. पासपोर्ट साइज इन फोटोज पर फैंस समेत सेलेब्स के मजेदार कमेंट्स आ रहे हैं.

आदित्य की क्यूट फोटोज वायरल
इन फोटोज को शेयर करते हुए आदित्य ने कैप्शन लिखा- Many mini mes. कोलाज में आदित्य की अलग अलग एज ग्रुप की कई सारी तस्वीरें हैं. ये सभी आदित्य के बचपन की फोटो हैं. इन्हें देख साल दर साल आदित्य की ग्रोथ का अंदाजा लगाया जा सकता है. पासपोर्ट साइज की ये 6 फोटोज हैं. सभी में आदित्य की मासूमियत और क्यूटनेस उभरकर सामने आ रही हैं. तस्वीरों में आदित्य मुस्कुराते हुए नजर आते हैं. सिंगर की इन फोटोज को देख लोग क्यूट, छोटा बच्चा जैसे कमेंट्स कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- छोटा बच्चा जान के ना कोई आंख दिखाना रे.

Satyanarayan Ki Katha कार्तिक आर्यन लेकर आ रहे हैं 'सत्यनारायण की कथा', शेयर किया वीडियो
 

आदित्य की तस्वीरों पर रवि दुबे ने कमेंट करते हुए लिखा- छोटा बच्चा जान के हमको.... वहीं विक्रांत मैसी ने आदित्य नारायण को नानू साहब बताया. आदित्य सभी तस्वीरों में कैमरे की तरफ गौर से देखते हुए नजर आते हैं. इससे साफ मालूम पड़ता है कि बचपन से ही आदित्य कैमरा फ्रेंडली रहे हैं और उन्हें कैमरा के आगे पोज देना काफी पसंद है.

Advertisement

इंडियन आइडल जैसे रियलिटी शोज के फॉर्मेट पर बोले कुमार सानू- जितना गॉसिप होगा, उतना TRP बढ़ेगा.
 

आदित्य नारायण जाने माने सिंगर उदित नारायण के बेटे हैं. आदित्य फिल्मों में बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट भी काम कर चुके हैं. पिता की तरह आदित्य सिंगर भी हैं. वे कई हिट बॉलीवुड सॉन्ग गा चुके हैं. आदित्य नारायण टीवी होस्ट और प्रेजेंटर भी हैं. वे कई बड़े सिंगिंग रियलिटी शोज होस्ट कर चुके हैं. फिलहाल आदित्य इंडियन आइडल 12 होस्ट कर रहे हैं.


 

Advertisement
Advertisement