scorecardresearch
 

12 घंटे की शिफ्ट-कोई छुट्टी नहीं, TV के लिए काम करना नहीं आसान, एक्ट्रेस बोली- हमें तो...

अदिति ने बताया कि किस तरह सेट पर शिड्यूल काफी डिमांडिंग होते हैं. छुट्टी नहीं मिलती, जिसकी वजह से परिवार के साथ या अकेले वेकेशन पर जाया जा सके. वर्क लाइफ बैलेंस काफी बिगड़ा रहता है. सिर्फ इतना ही नहीं, कितनी बार तो शिफ्ट 9 घंटे से 10, 11 या 12 घंटे तक खिंच जाती है.

Advertisement
X
अदिति शर्मा
अदिति शर्मा

टीवी शो 'अपोलीना' में नजर आने वालीं अदिति शर्मा, बड़ा चेहरा बन गई हैं. अपनी सादगी और साधारणपन से दर्शकों का दिल जीतती नजर आ रही हैं. हाल ही में News18 Showsha संग बातचीत में अदिति ने टीवी इंडस्ट्री में काम करने की समस्याओं के बारे में खुलकर बात की. 

अदिति ने बताया कि किस तरह सेट पर शिड्यूल काफी डिमांडिंग होते हैं. छुट्टी नहीं मिलती, जिसकी वजह से परिवार के साथ या अकेले वेकेशन पर जाया जा सके. वर्क लाइफ बैलेंस काफी बिगड़ा रहता है. सिर्फ इतना ही नहीं, कितनी बार तो शिफ्ट 9 घंटे से 10, 11 या 12 घंटे तक खिंच जाती है. 

अजीब रहता है टीवी का शिड्यूल
अदिति ने कहा- काम करते हुए हम घंटों बिताते हैं. जब समय आता है घर जाने तो घर पहुंचकर देखते हैं कि परिवार तो सो चुका है. यानी हम घर आने में इतना लेट हो गए हैं कि परिवार को समय नहीं दे पा रहे. घर पहुंचने के बाद अगर आपके पास खाने का समय बचता है तो आप खाते हैं और सो जाते हैं. अगली सुबह आप फिर से वही कर रहे होते हैं जो एक दिन पहले किया था. ये दिक्कत है. हमें कोई छुट्टी नहीं मिलती है. मिलती है तो किसी भी दिन मिल जाती है. कई बार तो रात में 9 बजे पता चलता है क अगले दिन हमारी छुट्टी है. आप अपना अगला दिन ऐसे में कैसे प्लान कर सकते हैं. ये टीवी का एक ड्रॉबैक है. मुझे नहीं पता कि इसको बदलने के लिए हम क्या कर सकते हैं.

Advertisement

अदिति खुद के लिए पर्सनल टाइम निकलती हैं. इसपर बताते हुए एक्ट्रेस ने कहा- मैं जल्दी उठने की कोशिश करती हूं. मुझे समय चाहिए. एक घंटा कम से कम वर्कआउट करने के लिए चाहिए. किसी दिन वर्कआउट का मूड नहीं तो कम से कम मैं इंस्टाग्राम चला सकूं, ये वक्त तो चाहिए ही. मुझे अपना समय चाहिए. मैंने प्रोडक्शन से कहा हुआ है कि मैं 12 घंटे काम करने के लिए तैयार हूं, इससे ज्यादा नहीं. मैं ओवरटाइम नहीं कर सकती. मुझे परिवार के साथ भी समय बिताना है. मैं पूरा दिन सिर्फ किरदार तो नहीं निभा सकती न. खुद को ये याद दिलवाना जरूरी है कि मैं अदिति हूं. 

बता दें कि अदिति टीवी पर कई तरह केल रोल्स अदा कर चुकी हैं. 'ये जादू है जिन का', 'कलीरें' और 'अपोलीनाः पनों की ऊंची उड़ान' में अदिति नजर आ रही हैं. इस सीरियल का काफी पॉजिटिव रिस्पॉन्स भी मिल रहा है. 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement