scorecardresearch
 

फिर दिखेगी कपिल-सुमोना की नोकझोंक, नए शो में होगी एंट्री!

खबर है कि 'कॉमेडी नाइट्स विद कपिल' में कॉमेडियन की पत्नी के रोल में दिखीं सुमोना चक्रवर्ती उनके नए शो का हिस्सा बन सकती हैं.

Advertisement
X
कपिल शर्मा और सुमोना चक्रवर्ती
कपिल शर्मा और सुमोना चक्रवर्ती

कपिल शर्मा ने पिछले हफ्ते अपने नए शो 'फैमिली टाइम विद कपिल शर्मा' के साथ टीवी पर वापसी की है. हालांकि इस बार दर्शकों पर उनकी कॉमेडी का जादू नहीं चला. इस बीच खबर है कि सुमोना चक्रवर्ती उनके नए शो का हिस्सा बन सकती हैं.

सुमोना 'कॉमेडी नाइट्स विद कपिल' में उनकी पत्नी के रोल में दिखी थीं. दोनों की खट्टी-मीठी केमिस्ट्री को लोगों ने खूब पसंद किया था. इसके अलावा सुमोना 'द कपिल शर्मा शो' में भी नजर आई थीं. वे मशहूर गुलाटी की बेटी बनी थीं, जो कपिल शर्मा को पसंद करती थीं.

द कपिल शर्मा शो का ये कॉमेडियन 4 महीने से लापता, दोस्त ने FB पर मांगी मदद

एक एंटरटेनमेंट वेबसाइट में सूत्रों के हवाले से कहा गया है कि शो के मेकर्स ने सुमोना से संपर्क किया है. दोनों के बीच इस सिलसिले में बातचीत जारी है.

Advertisement

A post shared by Kapil Sharma (@kapilsharma) on

अगर सुमोना ये शो करने के लिए राजी होती हैं तो यकीनन ही फैंस को कपिल के साथ उनकी नोकझोंक दोबारा से देखने को मिलेगी. साथ ही ये भी हो सकता है कि फैंस की शो के प्रति दिलचस्पी बढे़.

नहीं बदले कपिल शर्मा! टाइगर के बाद रानी मुखर्जी का शूट किया कैंसिल

25 मार्च को फैमिली टाइम विद कपिल शर्मा का पहला एपिसोड ऑनएयर हुआ था. जिसमें पुरानी कास्ट में से चंदन प्रभाकर, कीकू शारदा और सिद्धू नजर आए थे. लेकिन सुमोना इसका हिस्सा नहीं थीं. सुमोना टीवी पर पिछली बार कलर्स चैनल के थ्रिलर शो 'देव' में नजर आई थीं.

Advertisement
Advertisement