एक्टर और बिग बॉस फेम एजाज खान का शो 'हाउस अरेस्ट' अश्लील कंटेंट के चलते विवादों में है. बढ़ते विवाद के बाद शो के सभी एपिसोड्स को उल्लू ऐप से भी हटा दिया गया है. साथ ही एजाज और शो से जुड़े लोगों के खिलाफ मुंबई के अंबोली पुलिस स्टेशन में मामला भी दर्ज हो चुका है. अब इस पूरे विवाद पर शो में शामिल एक्ट्रेस गहना वशिष्ठ ने रिएक्ट किया है.
'हाउस अरेस्ट' के विवाद पर क्या बोलीं गहना वशिष्ठ?
दरअसल, सोशल मीडिया पर एजाज खान के शो 'हाउस अरेस्ट' के कुछ अश्लील क्लिप वायरल हुए थे, जिसमें एजाज लड़कियों से कैमरे पर कपड़े उतारने को कहते दिखे थे. शो में इंटीमेट पोजिशन्स को लेकर भी टास्क दिए जा रहे थे. वायरल वीडियो के बाद शो विवादों में घिर चुका है. सोशल मीडिया पर एजाज खान को जमकर ट्रोल किया जा रहा है.
मगर 'हाउस अरेस्ट' की वायरल क्लिप में नजर आईं फेमस एक्ट्रेस गहना वशिष्ठ ने शो का बचाव किया है. इंडिया टुडे/ आज तक को दिए इंटरव्यू में एक्ट्रेस गहना वशिष्ठ ने पूरे विवाद पर चुप्पी तोड़ी. उन्होंने कहा कि चुनिंदा शो को टारगेट करने के बजाय, ओटीटी शो के लिए सेंसर बोर्ड का गठन किया जाना चाहिए , जो कंटेंट पर फैसला ले सके.
बोल्ड फिल्मों के लिए मशहूर गहना वशिष्ठ शो को लेकर चल रहे विवाद पर बोलीं- वेब सीरीज 18 साल से ऊपर के लोगों के लिए कंटेंट दिखा रही हैं. सच्चाई यह है कि ऐसा कंटेंट बनाया जा रहा है, जो बिक रहा है. अगर लोग देखना बंद कर देंगे, तो ऐसा कंटेंट बनेगा ही नहीं.
पब्लिसिटी के लिए शूट हुआ बोल्ड कंटेंट?
एक्ट्रेस से आगे पूछा गया कि क्या शो की पब्लिसिटी के लिए बोल्ड सीक्वेंस शूट किए गए थे? इसपर एक्ट्रेस ने कहा- कोई भी प्रोड्यूसर या मेकर अपने शो को कंट्रोवर्सी में लाना नहीं चाहता, क्योंकि पब्लिसिटी स्टंट कभी-कभी उल्टे भी पड़ जाते हैं.
गहना ने किया एजाज का बचाव
गहना वशिष्ठ शो के होस्ट एजाज खान का भी बचाव करती नजर आईं. उन्होंने कहा- एजाज खान को टारगेट किया जा रहा है. एजाज एग्रेसिव दिखते हैं, लेकिन वो हैं नहीं. कंटेस्टेंट्स पर किसी भी अलग तरीके से परफॉर्म करने का कोई दबाव नहीं था. अगर कोई दूसरा एक्टर शो का होस्ट होता तो उसे निशाना नहीं बनाया जाता.
ओटीटी सेंसरशिप पर भी गहना ने खुलकर अपनी राय सामने रखी. एक्ट्रेस बोलीं- शो में हम पोजिशन्स (इंटीमेसी) के बारे में बात कर रहे हैं, ऐसे पोजिशन्स को परफॉर्म नहीं कर रहे हैं, कई फिल्मों में ऐसा किया भी गया है. क्या स्कूल में सेक्स एजुकेशन के तौर पर इन चीजों के बारे में बात की जा सकती है, लेकिन वेब सीरीज में नहीं?
ओटीटी के लिए हो सेंसरशिप, बोलीं गहना
'ब्यूटी कॉन्टेस्ट में महिलाओं की बॉडी पर मार्क्स बनाए जाते हैं. लेकिन हमें चुनिंदा तरीके से क्यों निशाना बनाया जाता है? लोगों को कार्रवाई की मांग करने से पहले हमारा पूरा शो देखना चाहिए. मैं पिछले दो सालों से प्रसारण मंत्रालय से अनुरोध कर रही हूं कि वेब सीरीज के लिए सेंसर होना चाहिए. एक बार जब आप गाइडलाइन्स दे देंगे, तो फिर अगर कुछ अश्लील बनता है, तो उसे एडिट किया जा सकता है. अगर आप चाहते हैं कि कोई व्यक्ति सीमा पार न करे, तो आपको एक सीमा बनानी होगी, अभी कोई सीमा नहीं है इसलिए ऐसी चीजें हो रही हैं.'
पोर्नोग्राफिक कंटेंट पर क्या बोलीं गहना?
वेब पर आसानी से उपलब्ध पोर्नोग्राफिक कंटेंट पर भी एक्ट्रेस ने बात की. उन्होंने कहा- हमारे शो की चर्चा एक क्लिप के वायरल होने पर इतनी हो रही है. पर बच्चे पोर्नोग्राफिक साइट्स पर जा सकते हैं, जिस पर रोक नहीं लगाई जा रही है. महामारी के बाद हर कोई इंटरनेट ब्राउज करना जानता है, इसलिए ऐसी साइट्स को रोकने के लिए कार्रवाई होनी चाहिए. अगर हम पाकिस्तान की एक्ट्रेसेस के इंस्टाग्राम हैंडल बैन कर सकते हैं, तो इसका मतलब है कि हम जो चाहें उसे कंट्रोल कर सकते हैं, तो फिर पोर्नोग्राफिक साइट्स पर बैन क्यों नहीं लगाया जा रहा है?
NCW ने उल्लू ऐप के CEO, एजाज खान को भेजा समन
बता दें कि कई राजनीतिक हस्तियों ने भी शो की आलोचना की थी. वहीं दूसरी तरफ नेशनल कमिशन फॉर वुमन (NCW) ने उल्लू ऐप के CEO विभु अग्रवाल और होस्ट एजाज खान को 2 मई को समन भेजा था. दोनों को 9 मई तक कमिशन के सामने पेश होने का आदेश दिया गया है. उल्लू ऐप पर अश्लीलता फैलाने का आरोप है. समन के मुताबिक, 29 अप्रैल 2025 को शो की एक शॉर्ट क्लिप वायरल हुई, जिसमें एजाज खान फीमेल कंटेस्टेंट्स को कैमरा के सामने प्राइवेट इंटीमेट पोज करने को कहते दिखे. कंटेस्टेंट्स के अनकंफर्टेबल होने और टास्क ना करने की बात को इग्नोर किया गया.
शो का हिस्सा हैं ये सितारे
'हाउस अरेस्ट' शो को बिग बॉस और लॉकअप शो की तर्ज पर डिजाइन किया गया था. बताया गया कि ये एक बोल्ड और अनसेंसर्ड रियलिटी शो है. शो में गहना वशिष्ट, नेहल वडोदिया और अभा पॉल जैसी बोल्ड एक्ट्रेसेज के अलावा हुमेरा शेख, सारिका सालुंके, मुस्कान अग्रवाल, ऋतु राय, अयूषी भौमिक, सिमरन कौर, जोनिटा डिक्रूज और नैना छाबड़ा ने भाग लिया है. मेल कंटेस्टेंट्स में राहुल भोज, संकल्प सोनी और अक्षय उपाध्याय जैसे न्यूकमर्स के नाम शामिल हैं.