scorecardresearch
 

'सर्वगुण संपन्न' एक्टर जैन इमाम को हुआ डेंगू, हॉस्प‍िटल में एडमिट

टीवी शो एक भ्रम सर्वगुण संपन्न में कबीर के रोल में नजर आ रहे एक्टर जैन इमाम को डेंगू हो गया है. इसकी जानकारी एक्टर ने दी. जैन इमाम ने बताया कि शो के आख‍िरी एप‍िसोड की शूटिंग के दौरान अस्पताल में ए‍डमिट होना पड़ा.

Advertisement
X
जैन इमाम
जैन इमाम

टीवी शो एक भ्रम सर्वगुण संपन्न में कबीर के रोल में नजर आ रहे एक्टर जैन इमाम को डेंगू हो गया है. इसकी जानकारी एक्टर ने दी. जैन इमाम ने बताया कि शो के आख‍िरी एप‍िसोड की शूटिंग के दौरान अस्पताल में ए‍डमिट होना पड़ा.

एक्टर ने बताया कि मुझे शो की शूट‍िंग के आख‍िरी दिन मच्छर ने काट लिया था. इसके बाद मुझे तबीयत खराब सी महसूस हुई. उसी रात मुझे तेज बुखार आया और फौरान अस्पताल में ए‍डमिट होना पड़ा. मुझे उम्मीद है कि आने वाले कुछ दिनों में अस्पताल से छुट्टी मिल जाएगी. डॉक्टर्स ने मुझे आराम करने की सलाह दी है क्योंकि बॉडी पहले से काफी वीक हो गई है.

View this post on Instagram

Work,tracel ,save ,repeat with your ultimate adventure partner #miniwatches #travelwithmini #miniwatches @miniwatches 🧡for @miniwatches @mini Your #companion your #elegance #miniwatch @miniwatches

Advertisement

A post shared by ZAIN IMAM (@zainimam_official) on

View this post on Instagram

So now you know creepy crawlies freaks me out😛🤪🤪 #khatronkekhiladi9 @colorstv #stunt #fearfactor wearing : @rockitindia Tonight is the night at 9pm

A post shared by ZAIN IMAM (@zainimam_official) on

जैन इमाम हॉलीडे लेकर अपने घर दिल्ली आना चाहते थे लेकिन तबियत खराब होने की वजह से उन्हें अपना प्लान कैंसिल करना पड़ा. जैन ने बताया कि अपने परिवार के साथ वक्त बिताना चाहता था. लेकिन मुझे खुशी है कि फैमिली मेंबर मेरे पास मुंबई आ गए.

बता दें जैन इमाम इन दिनों टीवी शो एक भ्रम सर्वगुण संपन्न में नजर आ रहे हैं. इस शो को गिरती टीआरपी की वजह से जल्द बंद किए जाने का फैसला किया गया है. इस शो के बाद जैन इमाम किस नए प्रोजेक्ट में नजर आएंगे, इस बारे में एक्टर ने खुलासा नहीं किया है.

Advertisement
Advertisement