scorecardresearch
 

Tunisha Sharma Death: सेट पर कैसा बीतता था तुनिशा शर्मा का पूरा दिन? अधूरे रह गए सपने

तुनिशा तो अब हमारे बीच नहीं रहीं, उन्होंने अपने शो के सेट पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है. लेकिन उनकी यादें और उनके साथ बिताए हुए खूबसूरत लम्हें हमेशा उनकी फैमिली और दोस्तों के साथ रहेंगे. आइए आपको बताते हैं अपने सपनों को सच करने निकलीं तुनिशा आखिर सेट पर कैसे समय बिताती थीं. 

Advertisement
X
तुनिशा शर्मा
तुनिशा शर्मा

Tunisha Sharma Death: एक्ट्रेस तुनिशा शर्मा ने अपने सपनों की उड़ान भरनी शुरू ही की थी और इसी बीच उनकी मौत की खबर ने हर किसी को हैरान कर दिया. 20 साल की तुनिशा शर्मा ने अपने शो के सेट पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. तुनिशा की मौत से टीवी इंडस्ट्री में सन्नाटा पसर गया है. एक्ट्रेस का परिवार और करीबी दोस्त गहरे सदम में हैं. 

सेट पर कैसे बीतता था तुनिशा का दिन?

तुनिशा तो अब हमारे बीच नहीं रहीं, लेकिन उनकी यादें और उनके साथ बिताए हुए खूबसूरत लम्हें हमेशा उनकी फैमिली और दोस्तों के साथ रहेंगे. आइए आपको बताते हैं अपने सपनों को सच करने निकलीं तुनिशा आखिर सेट पर कैसे समय बिताती थीं. 

टीवी शो 'अली बाबा दास्तान-ए-काबुल' के समय तुनिशा ने फैंस संग अपना डे रूटीन शेयर किया था. तुनिशा ने बताया था कि वो सेट पर आकर सबसे पहले अपने खास दोस्त और को-एक्टर शीजान खान से मिलती थीं. फिर पॉजिटिव वाइब्स के लिए शीजान के कमरे में अगरबत्ती जलाती थीं. इसके बाद तुनिशा अपने मेकअप रूम में शूट के लिए रेडी होती थीं और मेकअप करके अपने किरदार में ढलती थीं. 

तुनिशा को मेकअप रूम से था खास लगाव

तुनिशा ने आज तक संग अपने पुराने इंटरव्यू में बताया था कि वो अपने मेकअप रूम को लेकर सबसे ज्यादा एक्साइटेड रहती थीं. उन्हें अपने मेकपस का सभी समान ऑर्गनाइज तरीके से रखना पसंद था. 

Advertisement

मेकअप कराते हुए तुनिशा अपनी स्मूदी पीती थीं और स्क्रिप्ट पढ़ती थीं. मेकअप कराते हुए तुनिशा म्यूजिक भी सुनती थीं. उन्होंने बताया था कि अपने मेकअप रूम में आते ही वो अगरबत्ती जलाती थीं और म्यूजिक स्टार्ट करती थीं.

तुनिशा को ज्यादा मेकअप करना पसंद नहीं था. वो कम से कम मेकअप करना प्रेफर करती थीं. मेकअप के बाद तुनिशा अपना हेयरस्टाइल रेडी करवाती थीं. तुनिशा अपने स्टाफ मेंबर से बहुत प्यार करती थीं. उन्होंने कहा था कि वो अपने सभी स्टाफ को एक फैमिली की तरह प्यार करती हैं. तुनिशा ने बताया था कि उनकी मम्मी हमेशा उनसे कहती थीं कि काला टीका लगाकर ही वो सेट पर जाएं. इसलिए वो अपने माथे के तिल को हाईलाइट कराकर उसे काला टीका बना लेती थीं. 

बच्चों से था तुनिशा को लगाव

तनिशा को बच्चे काफी पसंद थे. वो अपने सेट पर बच्चों के लिए हमेशा चॉकलेट्स लेकर जाती थीं. तुनिशा कभी किसी चीज को चैलेंज नहीं समझती थीं. वे हर मुश्किल सीन को एन्जॉय करके करती थीं. 'अलीबाबा' में अपने किरदार से तुनिशा को काफी प्यार था. वो अपनी टीम को बेस्ट मानती थीं और उनके बेहद करीब थीं. तुनिशा शर्मा रियल लाइफ में काफी खुशमिजाज और पॉजिटिव इंसान थीं.

अपने करियर को लेकर उन्होंने काफी सपने देखे थे. उन्हें अभी बहुत कुछ अचीव करना था, लेकिन अफसोस तुनिशा के कई सपने अधूरे रह गए. 20 साल की तुनिशा ने आत्महत्या करके हमेशा के लिए इस दुनिया को अलविदा कह दिया. 

Advertisement

 

फिल्मों में भी दिखी थीं तुनिशा

तुनिशा शर्मा टीवी शो 'अली बाबा: दास्तान-ए-काबुल' में नजर आई थीं. उन्होंने 'फितूर' और 'बार बार देखो' जैसी फिल्मों में यंग कटरीना कैफ की भूमिका निभाई थी. विद्या बालन की कहानी 2 फिल्म में भी काम किया है. तुनिशा इंटरनेट वाला लव, इश्क सुभल्लाह, गायब, शेर-ए-पंजाब महाराजा रणजीत सिंह जैसे कई शोज में भी नजर आ चुकी हैं. तुनिशा के जाने से हर कोई शॉक्ड है. 

 

 

Advertisement
Advertisement