scorecardresearch
 

'मेरे अस्पताल पहुंचने के 12 मिनट पहले मां चल बसीं', एक्टर अमन वर्मा ने सुनाई दर्द की दास्तां

अमन वर्मा ने मां को खोने का दर्द और उनसे ना मिल पाने का दुख साझा किया है. उन्होंने बताया कि मां के आख‍िरी समय में उन्हें अपनी मां का साथ तक नसीब नहीं हुआ. वे कहते हैं- 'मेरे हॉस्प‍िटल पहुंचने से 12 मिनट पहले मेरी मां चल बसीं. ये ताउम्र मेरे जेहन में रहेगा'.

Advertisement
X
अमन वर्मा
अमन वर्मा

कोरोना ने अब तक कई लोगों की जान ले ली है. इस महामारी ने कई लोगों का घर उजाड़ दिया तो कईयों को रोता-बिलखता अकेला छोड़ दिया है. आम जनता से लेकर सेलेब्स तक कोरोना की जद से नहीं बचे. किसी एक्टर की तो किसी एक्टर के रिश्तेदार, कोरोना से संक्रमित होकर काल के गाल में समा गए. हाल ही में क्योंकि सास भी कभी बहू थी फेम एक्टर अमन वर्मा ने भी कोरोना के कारण अपनी मां को खो दिया. 

एक्टर ने अपनी मां को खोने का दर्द एक इमोशनल नोट के जर‍िए सोशल मीड‍िया पर बयां किया था. अमन ने बताया था कि वे पैन्डेमिक के शुरू होने से पहले से ही मां से नहीं मिले थे और कोव‍िड-19 संक्रमण मां को ना हो जाए, इस डर से वे उनसे दूरी ही बना रहे थे. लेक‍िन उनकी यह दूरी, उनके लिए इतनी महंगी पड़ेगी इसका एक्टर को अंदाजा नहीं था. 

हिंदुस्तान टाइम्स को दिए इंटरव्यू में अमन वर्मा ने मां को खोने का दर्द और उनसे ना मिल पाने का दुख साझा किया है. उन्होंने बताया कि मां के आख‍िरी समय में उन्हें अपनी मां का साथ तक नसीब नहीं हुआ. वे कहते हैं- 'मेरे हॉस्प‍िटल पहुंचने से 12 मिनट पहले मेरी मां चल बसीं. ये ताउम्र मेरे जेहन में रहेगा'. 

Advertisement

संबंध‍ित खबर: गुड्डन तुमसे न हो पाएगा फेम कनिका ने बताया कैसे लड़ी कोरोना से जंग?

ऑक्सीजन की कमी ने छीन ली मां की सांसे- अमन 

अमन वर्मा की मां 11 अप्रैल को घर पर फिसलकर गिर गई थीं. दो दिन बाद उन्हें नोएडा के अस्पताल में एडमिट किया गया था. यहां उनका कोरोना टेस्ट पॉज‍िट‍िव पाया गया. अमन ने बताया कि कोरोना से इतर उनकी मां को हाइपरटेंशन जैसी अन्य हेल्थ इशूज भी थे. एक्टर कहते हैं कि पांच दिन के बाद उनकी मां के शरीर में ऑक्सीजन लेवल खतरनाक लेवल तक गिर गया था जिसके बाद उनका निधन हो गया. 

संबंध‍ित खबर: जनता की मदद को आगे आए टीवी के राम, गुरमीत चौधरी बनवा रहे 1000 हॉस्पिटल बेड्स

श्मशान घाट का मंजर देख डर गए थे अमन 

श्मशान घाट पर दिल दहला देने वाले मंजर को देख अमन वर्मा ने कहा- 'अंतिम संस्कार डरा देने वाले होते हैं, पर इलेक्ट्र‍िक क्र‍िमेटोर‍ियम के दौरान इतनी भीड़ इकट्ठा हो गई थी कि नॉन-कोव‍िड और कोव‍िड मरीजों का एक ही साथ दाह-संस्कार किया गया. वो बहुत ही डरावना था'. 

सोशल मीड‍िया पर दी थी मां के निधन की खबर 

बता दें अमन वर्मा ने सोशल मीड‍िया पर एक पोस्ट शेयर कर अपनी मां के निधन की खबर दी थी. उन्होंने लिखा था- 'जीवन एक पूर्ण गोलाकार रूप में आती है. भारी दिल से मैं ये बताना चाहता हूं कि मेरी मां कैलाश वर्मा अब इस दुनिया में नहीं रहीं. प्लीज उन्हें अपनी दुआओं और प्राथनाओं में याद रखें.'  

Advertisement


 

Advertisement
Advertisement