गुड्डन तुमसे न हो पाएगा फेम एक्ट्रेस कनिका मान को कुछ समय पहले कोरोना हुआ था. हालांकि, वो कोरोना से जंग जीत गई हैं. आजतक से खास बातचीत में कनिका ने बताया कि इस दौरान क्या कुछ मुश्किलों का सामना किया.
कनिका मान ने कहा ये
कनिका के कहा, “ये कोई आसान बात नहीं थी मेरे लिए लेकिन मुझे फाइट बेक करना था और इस वायरस से जीतना था. मैं फाइनली कोरोना निगेटिव हूं, लेकिन अभी भी मुझे बहुत वीकनेस है. लेकिन मैं धीरे धीरे पूरी तरह ठीक होने की कोशिश कर रही हूं. जिन्हें भी कोरोना होता है उसके लिए वो समय बहुत ही मुश्किल हो जाता है और जल्द ही नॉर्मल होने में टाइम लगता है. बहुत स्ट्रगल करना पड़ता है लेकिन अगर आप टाइम से दवाई खाएं और खाने-पीने में डिसिप्लिन रखें तो बहुत फर्क पड़ेगा और मैंने भी यही सब किया है, तभी मैं इस वायरस को हरा पाई हूं. मैं यही कहूंगी की आप भी सब प्रीकॉशन्स लें और सब फॉलो करें.”
आगे कनिका ने कहा, “जब मुझे कोरोना हुआ था तब मेरे भाई मेरे साथ था और उसने मेरा पूरा ख्याल रखा. बाकि मेरी फैमिली और मेरे दोस्त मेरे साथ थे. मेरे सपोर्ट में थे और मुझसे वर्चुअली जुड़े हुए थे.”
बता दें कि कनिका ने गुड्डन के को स्टार और बेहद खास दोस्त निशांत मलकानी को भी कोरोना हुआ है और वो होम क्वारनटीन है. उनके बारे में कनिका ने कहा, “मैं उम्मीद करती हूं कि वो बहुत जल्द ठीक हो जाएं.”
खबरें थी कि कनिका और निशांत नच बलिए के नए सीजन का हिस्सा हो सकते है लेकिन जब कनिका से हमने जब पूछा कि क्या वो कोई रियलिटी शो का हिस्सा होंगे तो उन्होंने साफ़ मना कर दिया. साथ ही टीवी पर वापसी और अपने फ्यूचर प्लान के बारे में बताते हुए कनिका ने कहा, “फ़िलहाल तो मैं अपनी हेल्थ पर ध्यान दे रही हूं और मुझे लगता है कि हम सभी इस महामारी के ख़त्म होने का वेट कर रहे हैं. इस वायरस ने बहुत जानें ली हैं और ले रहा है. वर्ल्ड की इकोनॉमी पर भी बहुत असर पड़ा है तो मुझे लगता है की ये वायरस हमारी जनरेशन के लिए वर्स्ट है, हमें बहुत समय लगेगा नार्मल होने में.”