scorecardresearch
 

प्यार में मिला धोखा, ब्रेकअप के बाद गर्लफ्रेंड से हुई नफरत? एक्टर बोला- दिल में...

हाल ही में 'लाफ्टर शेफ 2' के सेट पर अभिषेक कुमार और समर्थ की मुलाकात एक्स गर्लफ्रेंड ईशा मालवीय से हुई. अभिषेक ने कहा कि ईशा के शो में आने पर वो काफी कंफर्टेबल थे, क्योंकि उन्हें पहले से पता था कि ईशा किसी एपिसोड के लिए शो में आएंगी.

Advertisement
X
अभिषेक कुमार ने Ex गर्लफ्रेंड ईशा के बारे में बात की (Photo: Instagram @aebyborntoshine)
अभिषेक कुमार ने Ex गर्लफ्रेंड ईशा के बारे में बात की (Photo: Instagram @aebyborntoshine)

टीवी स्टार्स अभिषेक कुमार और ईशा मालवीय एक समय पर एक दूजे से बेपनाह मोहब्बत करते थे. मगर बदलते वक्त के साथ दोनों का रिश्ता भी बदल गया. ईशा और अभिषेक के रिश्ते में दरार आ गई और फिर दोनों ब्रेकअप करके अलग हो गए. 'बिग बॉस-17' में भी ईशा-अभिषेक के लव-हेट रिलेशनशिप ने खूब सुर्खियां बटोरी थीं. 

EX गर्लफ्रेंड ईशा से मिलने पर क्या बोले अभिषेक?

'बिग बॉस 17' में जब अभिषेक को पता चला था कि ईशा एक्टर समर्थ जुरेल संग रिश्ते में हैं, तो वो बुरी तरह टूट गए थे. हालांकि, शो खत्म होने के बाद ईशा का समर्थ से भी ब्रेकअप हो गया था. 'बिग बॉस' के बाद ईशा और अभिषेक कभी साथ नहीं दिखे. मगर हाल ही में 'लाफ्टर शेफ 2' के सेट पर ईशा गेस्ट बनकर पहुंचीं, जहां उनकी दोनों एक्स बॉयफ्रेंड्स अभिषेक और समर्थ से मुलाकात हुई. 

अब अभिषेक ने ईटाइम्स संग बातचीत में एक्स गर्लफ्रेंड ईशा संग अपनी मुलाकात पर रिएक्ट किया है. ईशा संग अपने रीयूनियन पर अभिषेक बोले- वो बहुत अच्छा मोमेंट था. मैंने खुद से उनसे बात करने की शुरुआत की थी. कृष्णा भाई हमें ईशा के पॉपुलर गाने पर डांस करने के लिए उनके सामने ले गए थे. वो गाना कितना वायरल हो गया है. वो बहुत अच्छा काम कर रही हैं. मुझे लगता है कि हर कोई अपनी जगह पर अच्छा ही काम कर रहा है. 

Advertisement
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by ColorsTV (@colorstv)

क्या ईशा से नफरत करते हैं अभिषेक?

अभिषेक आगे बोले- शायद ऐसा लगता होगा कि हम एक दूसरे से नफरत करते हैं. लेकिन ऐसा कुछ भी नहीं है. कोई किसी से नफरत नहीं करता है. हम लोग किसी न किसी तरह से एक दूसरे से कनेक्टेड हैं. 

अभिषेक आगे बोले- ये बहुत छोटी इंडस्ट्री है. कभी न कभी एक दूसरे से टकराना है, तो हम चीजों को काफी नॉर्मली लेते हैं. ईशा भी सारी चीजों को काफी अच्छे से हैंडल करती हैं. ईशा जब शो में आई थीं तो समर्थ और मैं, हम दोनों ही काफी कंफर्टेबल थे. हमें पता था कि वो किसी एपिसोड के लिए शो में आएंगी, तो हम पहले से ही मेंटली तैयार थे. 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement