scorecardresearch
 

शख्स ने पत्नी को कहा 'ऐश्वर्या राय', सुनकर चौंके अभिषेक बच्चन, दिया ऐसा रिएक्शन

शो का प्रोमो सामने आया है जिसमें एक फीमेल कंटेस्टेंट को अभ‍िषेक की फिल्म का गाना 'मशक्कली' गाते हुए देखा जा सकता है. कंटेस्टेंट का गाना सुन, ऑड‍ियंश गैलरी में बैठे उसके पति कहते हैं- इस लुक में ऐश्वर्या राय जैसी लग रही हो तुम. यह सुन ऑड‍ियंस की हंसी छूटती ही है, अभ‍िषेक भी चौंक जाते हैं.

Advertisement
X
अभ‍िषेक बच्चन
अभ‍िषेक बच्चन
स्टोरी हाइलाइट्स
  • शख्स ने पत्नी को कहा ऐश्वर्या राय
  • सुनकर चौंके अभ‍िषेक बच्चन
  • दिया ऐसा रिएक्शन

अभ‍िषेक बच्चन बेहद खुशक‍िस्मत इंसान है कहना गलत नहीं होगा. महानायक अमिताभ बच्चन के बेटे होने के अलावा दुनिया की सबसे खूबसूरत मह‍िला एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय जैसी पत्नी मिलना, सोने पे सुहागा होने के बराबर है. ऐश्वर्या की किसी से तुलना करना शायद ही किसी को शोभा दे, पर किसी भी पति को अपनी पत्नी हमेशा ही सबसे सुंदर लगती है. ऐसे में अगर कोई अपनी पत्नी को ऐश्वर्या राय कह दे, तो यह भी गलत नहीं है. अब इसपर अभ‍िषेक बच्चन का क्या रिएक्शन होगा, ये बड़ा दिलचस्प है. सारेगामापा शो में हाल ही में ऐसा ही कुछ देखने को मिला. 

अभ‍िषेक ने दिया ये जवाब 

शो का प्रोमो सामने आया है जिसमें एक फीमेल कंटेस्टेंट को अभ‍िषेक की फिल्म का गाना 'मशक्कली' गाते हुए देखा जा सकता है. कंटेस्टेंट का गाना सुन, ऑड‍ियंश गैलरी में बैठे उसके पति कहते हैं- इस लुक में ऐश्वर्या राय जैसी लग रही हो तुम. यह सुन ऑड‍ियंस की हंसी छूटती ही है, अभ‍िषेक भी चौंक जाते हैं. वे कंटेस्टेंट के पति की चुटकी लेते हुए कहते हैं- 'सत्यवचन, आज भी ऐसी ही लग रही हैं'. कंटेस्टेंट भी शरमा जाती हैं. इसके बाद अभ‍िषेक दोनों पति-पत्नी के साथ फोटो भी ख‍िंचवाते हैं. 

Shehzada के सेट्स से लीक हुआ Kartik Aaryan का लुक, दिल्ली में कर रहे शूटिंग

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by ZEE TV (@zeetv)

इस स‍िंग‍िंग रियलिटी शो में अभ‍िषेक और चित्रांगदा दोनों साथ में पहुंचे थे. उन्होंने शो के कंटेस्टेंट्स के साथ 'रंग बरसे भीगे चुनर वाली' और 'कजरा रे कजरा रे' गाने पर खूब ठुमके भी लगाए. 

Advertisement

Antim Box Office Collection Day 1: सलमान खान के लिए बॉक्स ऑफिस से बुरी खबर, उम्मीदों से बहुत दूर रह गई अंतिम

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by ZEE TV (@zeetv)

गाने की कोश‍िश में सलमान हुए फेल
 
सारेगामापा के इस शो में सलमान खान भी अपनी फिल्म अंतिम द फाइनल ट्रूथ का प्रमोशन करने पहुंचे. उनकी मस्ती तो देखने लायक है. कंटेस्टेंट ने जब माशाल्लाह गाना सुनाया तब सलमान ने भी उसे दोहराने की कोश‍िश की. लेक‍िन कहां ट्रेन्ड सिंगर और कहां सलमान, सलमान उसके लिर‍िक्स तक दोहरा नहीं पाए और गाते हुए अपने ही नए लिर‍िक्स सुना दिए. 


 

Advertisement
Advertisement