scorecardresearch
 

अभिनव शुक्ला चाहते थे पत्नी रुबीना संग फिनाले में पहुंच कर इतिहास रचना, अधूरी रह गई ख्वाहिश

एक्टर अभिनव शुक्ला फिनाले के इतना करीब आकर एविक्ट हो जाने की वजह से नाखुश हैं. वे चाहते थे कि अपनी पत्नी रुबीना के साथ वे फिनाले के स्टेज पर पहुंचते और ऐसा करने वाले बिग बॉस के इतिहास में पहले कपल होते. मगर ऐसा ना हो पाने का उन्हें अफसोस है.

Advertisement
X
अभिनव शुक्ला, रुबीना दिलैक
अभिनव शुक्ला, रुबीना दिलैक

बिगबॉस 14 में अपने शातिर दिमाग और हंसमुख अंदाज के लिए मशहूर हुए एक्टर अभिनव शुक्ला फिनाले के इतना करीब आकर एविक्ट हो जाने की वजह से नाखुश हैं. वे चाहते थे कि अपनी पत्नी रुबीना के साथ वे फिनाले के स्टेज पर पहुंचते और ऐसा करने वाले बिग बॉस के इतिहास में पहले कपल होते. मगर ऐसा ना हो पाने का उन्हें अफसोस है. हालिया इंटरव्यू में अभिनव शुक्ला ने अपने एविक्शन पर बातें कीं और इस बारे में भी बताया कि उनकी नजर में बिग बॉस 14 का विनर कौन है.

अभिनव शुक्ला ने इंडियन एक्सप्रेस से बातचीत के दौरान अपने एविक्शन के बारे में बात करते हुए बताया कि- ईमानदारी से कहूं तो मैं इस फैसले को एक्सेप्ट नहीं करता. मैं अच्छा कर रहा था और ट्रॉफी की दौड़ में भी था. मुझे इस बात का भरोसा था कि हम दोनों पहले कपल होंगे जो फिनाले में सलमान खान संग स्टेज शेयर करेंगे. मेरे दिमाग में तो भविष्य की यही तस्वीर तैर रही थी. लेकिन मेरा सफर शायद यहीं तक था. 

 

क्या अभिनव की नजरों में रुबीना होंगी विनर?

इंटरव्यू के दौरान अभिनव से पूछा गया कि क्या वे रुबीना दिलैक को शो में विनर के तौर पर देख रहे हैं. इसका जवाब देते हुए अभिनव ने कहा कि- बल्कुल. मैं चाहता हूं कि वो जीते और ट्रॉफी घर लेकर आए. उसे जीतना होगा. उसे मेरी इस अधूरी जंग को पूरा करना होगा. बता दें कि बिग बॉस 14 का फिनाले रविवार के दिन होगा. इस दौरान टॉप 5 कंटेस्टेंट्स रुबीना दिलैक, राखी सावंत, अली गोनी, राहुल वैद्य और निक्की तंबोली के बीच बिग बॉस 14 की ट्रॉफी की जंग देखने को मिलेगी.

Advertisement


 

 

Advertisement
Advertisement