डिज्नी प्लस हॉटस्टार की वेब सीरीज आशिकाना को लेकर जबरदस्त बज बना हुआ है. थ्रिल और रोमांस से भरी शो की रिफ्रेशिंग कहानी को काफी पसंद किया जा रहा है. गुल खान के प्रोडक्शन और डायरेक्शन में बने इस शो का एक रोमांटिक सीन वायरल हो रहा है.
आशिकाना की लीड जोड़ी का लिपलॉक
लीड एक्टर्स जैन इबाद और खुशी दुबे के बीच फिल्माया गया ये लिपलॉक सीन बेहद स्टीमी है. इस सीन में आप जैन-खुशी को एक दूसरे के प्यार में पूरी तरह से डूबा पाएंगे. दोनों एक-दूसरे को पैशनेट किस करते हैं. जैन और खुशी के बीच फिल्माया गया ये किसिंग सीन सोशल मीडिया पर छाया हुआ है. यूजर्स को जैन और खुशी की केमिस्ट्री पसंद आई है. दोनों की इंटीमेसी देखते ही बनती है. दोनों स्टार्स को लोग अपना फेवरेट एक्टर बता रहे हैं.
इस लिपलॉक सीन को गुल खान ने भी इंस्टा पर शेयर किया है. कैप्शन में लिखा है- अल्फ़ाज़ की बारी नहीं आयी सनम इन लबों ने पूरा क़िस्सा कह दिया. दिव्य निधि शर्मा आशिक़ाना. लोग शो की जमकर तारीफ कर रहे हैं. गुल खान के डायरेक्शन को सराहा गया है. ये वेब सीरीज आप भी देख सकते हैं. ये 6 जून को डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर स्ट्रीम हो गई थी. वेब सीरीज को शानदार रिव्यू मिले हैं.
क्या है सीरीज की कहानी?
आशिकाना कहानी है यशवर्धन चौहान(जैन इबाद खान) और चिक्की शर्मा (खुशी दुबे) की. यशवर्धन एक पुलिस ऑफिसर है. वहीं चिक्की अपने पिता की तरह पुलिस ऑफिसर बनना चाहती है. लेकिन एंट्रेंस एग्जाम में फेल हो जाती है. सीरीज में बॉलीवुड स्टाइल एक्शन और वीएफएक्स है. जो इसे टीवी शोज से अलग दिखाता है. इसकी कहानी दो जख्मी दिलों के इर्द गिर्द घूमती है. जिन्हें मर्डर के मौसम में एक दूसरे से प्यार होता है.
आपने नहीं देखा तो जरूर देखें ये शो, गारंटी है पछताएंगे नहीं.