भोजपुरी फिल्मों के अभिनेता दिनेश लाल यादव 'बिग बॉस-6' में एक बार फिर प्रवेश करेंगे. वह पहले इस रियलिटी शो के प्रतिभागी थे, मगर उन्हें बिग बॉस के घर से बेघर होना पड़ा था. उन्होंने उम्मीद जताई कि दूसरी पारी में वह अपनी कमजोरियों पर काबू पा लेंगे.
दिनेश ने कहा कि मैं घर में दोबारा जाने के लिए काफी उत्साहित हूं. यह एक ऐसा महत्वपूर्ण मंच है जहां आप कई सारी नई चीजें सीख सकते हैं.
दिनेश लाल यादव भोजपुरी सिनेमा जगत में निरहुआ के नाम से मशहूर हैं. बिग बॉस-6 की शुरुआत में जब वह घर में थे तो अलग-थलग रहते थे और लोगों से घुल-मिल नहीं पाए थे.
उन्होंने कहा कि मैं स्वीकार करता हूं कि मुझमें कई कमियां हैं और उम्मीद करता हूं कि इस बार उन कमियों पर काबू पा लूंगा. शुरुआत में मैं अन्य लोगों से घुलमिल नहीं पाया, जिस कारण मुझे वोट नहीं मिले. इस बार निश्चित रूप से मैं अच्छा काम करूंगा और सभी से बात करूंगा. लोगों का मनोरंजन करने की कोशिश करूंगा.