scorecardresearch
 

'बिग बॉस' के घर फिर दिखेगा कोटक का 'करिश्मा'

मॉडल करिश्मा कोटक एक बार फिर 'बिग बॉस-6' के घर पर दस्तक देने के लिए तैयार हैं. दो हफ्ते पहले ही अपने पिता के खराब स्वास्थ्य के चलते करिश्मा को बीच में ही 'बिग बॉस' छोड़ना पड़ा था. उनके पिता का देहांत हो चुका है.

Advertisement
X

मॉडल करिश्मा कोटक एक बार फिर 'बिग बॉस-6' के घर पर दस्तक देने के लिए तैयार हैं. दो हफ्ते पहले ही अपने पिता के खराब स्वास्थ्य के चलते करिश्मा को बीच में ही 'बिग बॉस' छोड़ना पड़ा था. उनके पिता का देहांत हो चुका है.

करिश्मा ने कहा कि मेरे पिता जहां भी होंगे मुझे इस शो में वापसी करता देख खुश होंगे. करिश्मा ने कहा, 'जब मैं पहली बार 'बिग बॉस' में आई तो मेरे पिता का स्वास्थ्य ठीक नहीं था. उन्हें छोड़कर शो में आना मेरे लिए काफी मुश्किल फैसला था. लेकिन उन्होंने मुझे इस शो में जाने के लिए प्रोत्साहित किया. उन्होंने कहा था कि वो रोज मुझे टीवी पर देखकर खुश होंगे. इसलिए मैं इस शो पर आई थी और एक बार फिर मैं उनके लिए ही वापसी कर रही हूं.'

मॉडल और टीवी प्रेज़ेंटर करिश्मा 2005 में लंदन से मुंबई शिफ्ट हुई थीं. करिश्मा ने कहा उन्हें इस बात का कतई अफसोस नहीं है कि वो अपने पिता के आखिरी दिनों में उनके साथ ज्यादा समय नहीं बिता सकीं.

करिश्मा ने कहा, 'मुझे लगता है कि मैंने उनका काफी खयाल रखा और उनके साथ काफी समय बिताया. मैंने 'बिग बॉस' भी उनके लिए ही किया. उनको खुश करने के लिए और उनकी फाइनेंशियल मदद के लिए ही मैं 'बिग बॉस' में गई. अगर मैं इस शो में नहीं आती तो यह उनकी बात ना मानने जैसा होता.'

Advertisement

'बिग बॉस' की पहली पारी में करिश्मा को लेकर कोई भी कॉन्ट्रोवर्सी नहीं हुई और उन्हें लगता है कि उनकी दूसरी पारी भी कुछ ऐसे ही रहेगी. करिश्मा ने कहा, 'मैं अपना परिवार छोड़कर इस शो पर आ रही हूं तो मैं आशा करती हूं कि 'बिग बॉस' के सभी प्रतिभागी मेरे परिवार जैसे ही होंगे.'

करिश्मा ने इस शो के बारे में कहा, 'इस शो पर मुझे अपने बारे में काफी कुछ सीखने को मिला. मनोवैज्ञानिक तौर पर मैं खुद को पहले से बेहतर तरीके से समझ पा रही हूं.'

'बिग बॉस' पर ही इस बात का खुलासा हुआ कि पांच साल पहले मॉडल निकेतन मढोक और करिश्मा के बीच 'रोमांटिक रिलेशन' थे. निकेतन मढोक भी इस बार बिग बॉस के घर में हैं. लेकिन उन्होंने कहा कि दर्शकों को इस बार भी इस तरह का कुछ होने की उम्मीद नहीं करनी चाहिए.

निकेतन और अपने बारे में करिश्मा ने कहा, 'निकेतन के साथ मैंने करीब एक महीने तक डेटिंग की. लेकिन इस बात को करीब 7 से 8 साल हो चुके हैं. मैं शायद 21 साल की रही होंगी उस समय. वो एक अच्छे इंसान हैं. लेकिन अब ऐसा कुछ नहीं है. लोगों को अब कोई 'मसाला' नहीं मिलेगा'

Advertisement

'बिग बॉस' के घर में पॉर्न स्टार प्रिया राय?

टीआरपी की रेस में बने रहने के लिए 'बिग बॉस' एक बार फिर थाम सकता है एक और पॉर्न स्टार का दामन. 'बिग बॉस' के पिछले सीजन में जहां पॉर्न स्टार सनी लियोन ने अपने जलवे बिखेरे थे वहीं सीजन 6 में पॉर्न स्टार प्रिया राय की एंट्री हो सकती है.

गौरतलब है कि विवादित पांचवें सीजन के बाद सलमान खान ने वादा किया था कि यह सीजन पारिवारिक होगा. पर टीआरपी की मोहमाया कहिए या दर्शकों और विज्ञापनदाताओं की बेरुखी. सलमान झूठे साबित होंगे और 'बिग बॉस' के घर की मेहमान बनेगी एक और पॉर्न स्टार.

पार्टी के फरमान पर सिद्धू ने 'बिग बॉस' को कहा अलविदा

रिएलिटी शो 'बिग बॉस' में एक महीना बिताने के बाद क्रिकेटर से राजनेता बने नवजोत सिंह सिद्धू ने शुक्रवार को बिग बॉस को अलविदा कह दिया. सिद्धू भारतीय जनता पार्टी के सदस्य हैं और उनकी पत्‍नी का कहना है कि पार्टी चाहती है कि सिद्धू गुजरात चुनावों के दौरान प्रचार में हिस्सा लें.

 

Advertisement
Advertisement