scorecardresearch
 

'बिग बॉस-6' के घर से बाहर हुई सयांतनी घोष

टेलीविजन अभिनेत्री सायंतनी घोष ने कहा कि उनके मन में बिग बॉस के घर में अपने साथी रहे नवजोत सिंह सिद्धू के प्रति बहुत आदर है, लेकिन उन्हें लगता कि पूर्व क्रिकेटर सिद्धू को अन्य प्रतिभागियों की खातिर खेल के नियमों का पालन करना चाहिए.

Advertisement
X

टेलीविजन अभिनेत्री सायंतनी घोष ने कहा कि उनके मन में बिग बॉस के घर में अपने साथी रहे नवजोत सिंह सिद्धू के प्रति बहुत आदर है, लेकिन उन्हें लगता कि पूर्व क्रिकेटर सिद्धू को अन्य प्रतिभागियों की खातिर खेल के नियमों का पालन करना चाहिए.

सायंतनी के बिग बॉस के घर से बाहर निकलने के बाद शुक्रवार को को बताया, 'सिद्धूजी का अपना दृष्टिकोण और असूल हैं और हम सब उनकी बहुत इज्जत करते हैं. वह वास्तव में घर में काफी सकारात्मक ऊर्जा लाते हैं, लेकिन उन्हें खेल के नियमों को समझने की जरूरत है क्योंकि हमेशा परिणाम अच्छे नहीं होते.'

कार्यक्रम की एक कड़ी में सिद्धू ने किसी भी प्रतिभागी को नामांकित करने से मना कर दिया था, उन्हें लगता था कि ऐसा करना उनका अपमान करना होगा. यहां तक की वह कई बार शो और जो कार्य उन्हें करने को मिलता हैं, उसके नियमों से छेड़छाड़ भी करते हैं.

वैसे सायंतनी ने 'बिग बॉस 6' के अपने अनुभव को जीवन में बड़े बदलाव लाने वाला बताया. साथ ही वह बिग बॉस के घर में थोड़ा समय और बिताना चाहती थी.

Advertisement
Advertisement