scorecardresearch
 

2 Phone Song: अली-जैस्मिन का गाना रिलीज, कपल की क्यूट केमिस्ट्री ने जीता फैंस का दिल

टीवी के लवेबल कपल Jasly के गाने 2 फोन को बॉलीवुड की मोस्ट फेवरेट सिंगर नेहा कक्कड़ ने गाया है. सॉन्ग रिलीज हो गया है. यह एक रोमांटिक सॉन्ग है.

Advertisement
X
अली और जैस्मिन
अली और जैस्मिन
स्टोरी हाइलाइट्स
  • अली-जैस्मिन का गाना हुआ रिलीज
  • गाना फैंस को आ रहा है पंसद
  • गाने में कपल का दिखा खास अंदाज

बिग बॉस 14 के सबसे फेवरेट कपल अली गोनी और जैस्मिन भसीन अपनी क्यूट केमिस्ट्री से एक बार फिर फैंस का दिल जीत रहे हैं. अली और जैस्मिन का मचअवेटेड सॉन्ग  ‘2 Phone’ आउट हो गया है. पिछले म्यूजिक वीडियो की सक्सेस के बाद अली और जैस्मिन एक बार फिर 2 फोन वीडियो सॉन्ग में साथ नजर आ रहे हैं. गाने में दोनों की खट्टी-मीठी नोक-झोंक और प्यार फैंस को खूब पसंद आ रहा है. 

नेहा कक्कड़ ने गाया है गाना
टीवी के लवेबल कपल Jasly के गाने 2 फोन को बॉलीवुड की मोस्ट फेवरेट सिंगर नेहा कक्कड़ ने गाया है. सॉन्ग रिलीज हो गया है. यह एक रोमांटिक सॉन्ग है. गाना सुनने के बाद आपको पता चल जाएगा कि आखिर गाने का टाइटल 2 फोन क्यों रखा गया है. 

गाने में ऐसा है अली-जैस्मिन का रोल
2 फोन सॉन्ग में अली एक ऐसे यंग लड़के का रोल निभा रहे हैं, जिसके पास 2 मोबाइल फोन हैं और इसके बावजूद वो अपनी लेडी लव जैस्मिन का कॉल करना भूल जाते हैं. गाने में अली को सेल्फी लेने का भी शौकीन दिखाया गया है. अली के उन्हें इग्नोर करने पर जैस्मिन अपनी नाराजगी जाहिर करती हैं. सॉन्ग में जैस्मिन ट्रेडिशनल पटियाला सूट में नजर आ रही हैं, जबकि अली फंकी प्रिंटेड शर्ट और टी-शर्ट में दिखाई दे रहे हैं. 

Advertisement

Bigg Boss OTT: शहनाज-हिमांशी के बाद शो में होगी एक और पंजाबी एक्ट्रेस की एंट्री? 

Indian Idol 12: इस कंटेस्टेंट की सिंगिंग के फैन हुए रणधीर कपूर, कहा- 'आज के जमाने की लता जी' 

गाने को मिल रहा फैंस का प्यार
अली और जैस्मिन के इस गाने को अभी तक काफी पसंद किया जा रहा है. फैंस उन्हें नए गाने की मुबारकबाद भी दे रहे हैं और उनकी जमकर तारीफें भी कर रहे हैं. दोनों का नटखट अंदाज फैंस को खूब पसंद आ रहा है. 

 

 

Advertisement
Advertisement