scorecardresearch
 
Advertisement
टीवी

V-Day पर 'कांटा लगा' गर्ल Shefali Jariwala को पति Parag पर आया प्यार, दिखी शानदार केमिस्ट्री

शेफाली जरीवाला
  • 1/8

कांटा लगा!! नहीं... नहीं... हम वैलेंटाइन डे के दिन आपसे अपना दर्दे-ए-दिल बयां करने नहीं आये हैं. हमारा मकसद, तो सिर्फ 'कांटा लगा' गर्ल शेफाली जरीवाला की फोटोज दिखाना है. ताकि आपका स्पेशल दिन और खास बन सके. 
 

शेफाली जरीवाला
  • 2/8

वैलेंटाइन डे पर सभी सेलेब्स इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिये अपने पार्टनर को स्पेशल फील कराने की कोशिश में लगे हैं. इस रेस में भला शेफाली कैसे पीछे रहतीं. शेफाली ने भी पराग त्यागी के साथ तस्वीरें पोस्ट की हैं. 
 

शेफाली जरीवाला, पराग त्यागी
  • 3/8

लव डे पर शेफाली ने फोटोज के जरिये उनकी और पराग की जोड़ी को महीनों के रूप में समझाया है. ज्यादा कंफ्यूज हो गये क्या? अब ये देखिये. शेफाली ने अपनी और पराग की पहली कोजी सी फोटो शेयर करते हुए, उस पर जनवरी लिखा हुआ है. सही भी है, क्योंकि जनवरी में काफी ठंड होती है. 

Advertisement
शेफाली जरीवाला, पराग त्यागी
  • 4/8

वहीं दूसरी तस्वीर में पराग और शेफाली काफी स्वैग में बैठे दिख रहे हैं. आंखों में शेड्स, चेहरे पर स्माइल और साथ होने की खुशी. इससे ज्यादा एक कपल और चाहिये भी क्या होता है!

शेफाली जरीवाला, पराग त्यागी
  • 5/8

मार्च महीने में लोग रंगों के त्यौहार होली का जश्न मनाते हैं. शेफाली ने भी हसबैंड पराग के साथ एक कलरफुल फोटो पोस्ट करी है. व्हाइट आउटफिट और गालों में गुलाल लगाये शेफाली-पराग की जोड़ी प्यारी लग रही है. 

शेफाली जरीवाला, पराग त्यागी
  • 6/8

अप्रैल आते-आते थोड़ी सी गर्मी होने लगती है. इसलिये इस दौरान शेफाली और पराग को पूल के पास बैठ कर क्वालिटी टाइम बिताना अच्छा लगता है. तस्वीर से तो यही पता चल रहा है. बाकी सच कपल ही बता सकता है.

शेफाली जरीवाला, पराग त्यागी
  • 7/8

इस तस्वीर में शेफाली, पराग के साथ टब में बैठी दिख रही हैं. ये दोनों भले ही कुछ नहीं कह पा रहे हैं, लेकिन इनकी आंखों में बहुत सी कहानियां छिपी दिख रही हैं. 

शेफाली जरीवाला, पराग त्यागी
  • 8/8

लास्ट फोटो में शेफाली जरीवाला का सिजलिंग अवतार दिख रहा है, जिसके लिये वो जानी जाती हैं. बता दें कि 2002 में शेफाली को कांटा लगा सॉन्ग से रातों-रात शोहरत मिली थी. इसके बाद वो कई शोज और फिल्मों में नजर आईं, लेकिन कुछ खास कमाल नहीं हो सका. वैसे इन्होंने तो विश कर दिया. आप आपने पार्टनर को स्पेशल फील कराया या नहीं?

PHOTOS: Shaifali Jariwala Instagram

Advertisement
Advertisement