14 फरवरी के दिन हर तरफ प्यार की हवाएं चल रही हैं. टीवी सेलेब्स भी अपने पार्टनर संग प्यार में डूबे हुए नजर आ रहे हैं. न्यूलीमैरिड एक्ट्रेस करिश्मा तन्ना का शादी के बाद उनके लविंग हसबैंड संग ये पहला वैलेंटाइन डे है. पति संग अपने वैलेंटाइन डे को करिश्मा ने अपने खास पोस्ट से और भी ज्यादा स्पेशल और रोमांटिक बना दिया है.
करिश्मा ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर अपने हसबैंड वरुण बंगेरा संग रोमांटिक तस्वीरें शेयर की हैं. फोटोज में करिश्मा ब्लू कलर की बिकिनी पहने वरुण की बाहों में नजर आ रही हैं. फोटो में दोनों की सिजलिंग केमिस्ट्री पर फैंस फिदा हो रहे हैं.
ब्लू बिकिनी पहने करिश्मा नो मेकअप लुक में दिखाई दे रही हैं. उन्होंने बालों में स्लीक बन बनाया हुआ है और ब्लैक सनग्लासेस के साथ अपने लुक को कंप्लीट किया है, जबकि करिश्मा के पति वरुण शर्टलेस नजर आ रहे हैं. ब्लैक कैप और सनग्लासेस में वरुण भी काफी हैंडसम लग रहे हैं.
करिश्मा और वरुण पूल में एक दूसरे संग रोमांटिक टाइम स्पेंड करते हुए नजर आ रहे हैं. दोनों कैमरे को देखकर पोज दे रहे हैं. करिश्मा की रोमांटिक तस्वीरों के साथ उनका रोमांटिक कैप्शन भी फैंस के दिलों को जीत रहा है. करिश्मा ने कैप्शन में लिखा- Mine❤️ Happy valentines Day baby.
करिश्मा और वरुण की सिजलिंग पूल फोटोज को महज 1 घंटे के अंदर हजारों लोग लाइक कर चुके हैं. फैंस फायर और हार्ट इमोजी के साथ अपने रिएक्शन दे रहे हैं. फैंस करिश्मा और वरुण को ब्यूटीफुल कपल बता रहे हैं.
टीवी एक्ट्रेस करिश्मा तन्ना ने अपने बॉयफ्रेंड वरुण बंगेरा से 5 फरवरी को ग्रैंड वेडिंग की थी. करिश्मा की शादी की तस्वीरों और वीडियो ने इंटरनेट पर खूब धूम मचाई. करिश्मा और वरुण की एक दूसरे संग सिजलिंग केमिस्ट्री और रोमांस फैंस को कपल गोल्स दे रहे हैं.