scorecardresearch
 
Advertisement
टीवी

अनुपमा से इशि‍ता तक, जानें कितना पढ़े-लिखे हैं आपके चहेते टीवी स्टार्स, हो जाएंगे हैरान

राम कपूर
  • 1/18

टीवी इंडस्ट्री में एक से बढ़कर एक कलाकार हैं. रुपाली गांगुली से लेकर दिव्यांका त्रिपाठी तक अपनी एक्टिंग-डांसिंग के दम पर इन स्टार्स ने फैंस के दिलों पर जगह बनाई हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि आपके फेवरेट स्टार्स एक्टिंग ही नहीं पढ़ाई में भी अच्छे रहे हैं. आइए एक नजर डालते हैं कौनसे स्टार ने क्या एजुकेशन ली है.

सबसे पहले बात करते हैं राम कपूर की. राम कपूर ने लॉस एंजेलिस से एक्टिंग में मास्टर्स की डिग्री ली है.

दीपिका सिंह
  • 2/18

दीपिका सिंह पंजाब से पढ़ी हैं. उन्होंने पंजाब की टेक्निकल यूनिवर्सिटी से एमबीए किया है. दीपिका सिंह शो  दिया और बाती हम से पहचान मिली थी.

दिव्यांका त्रिपाठी
  • 3/18


दिव्यांका त्रिपाठी नेहरू इंस्टीट्यूट से पढ़ी हैं. उन्होंने Mountaineerin का कोर्स किया है. वो राइफल शूटिंग भी जानती हैं. दिव्यांका को शो बनूं में तेरी दुल्हन से पहचान मिली थी.

Advertisement
करण पटेल
  • 4/18

करण पटेल रमन भल्ला के किरदार के लिए फेमस हैं. वो एकता कपूर के शो ये है मोहब्बतें में नजर आए थे. करण ने द लंदन स्कूल ऑफ आर्ट्स से पोस्ट ग्रेजुएशन की है.

करण सिंह ग्रोवर
  • 5/18

करण सिंह ग्रोवर ने होटल मैनेजमेंट की पढ़ाई की है. करण दिल मिल गए से फेमस हुए थे. करण की शादी बिपाशा बसु संग हुई है.

करण वी ग्रोवर
  • 6/18


करण वी ग्रोवर ने केमिकल इंजीनियरिंग की पढ़ाई की है. करण शो कहां हम कहां तुम में नजर आए थे.

मोहसिन खान
  • 7/18


मोहसिन खान ने इंजीनियरिंग की है. साथ ही मैनेजमेंट की पढ़ाई भी की है. मोहसिन खान ये रिश्ता क्या कहलाता है में कार्तिक के रोल में हैं.

निया शर्मा
  • 8/18


निया शर्मा ने मास कम्यूनिकेशन की पढ़ाई की है. निया को शो एक हजारों में मेरी बहना है और जमाई राजा से पॉपुलैरिटी मिली.

परिधि शर्मा
  • 9/18


परिधि शर्मा ने एमबीए किया है. परिधि को शो जोधा अकबर के लिए जाना जाता है. इसमें वो जोधाबाई बनी थीं.

Advertisement
रवि दुबे
  • 10/18


रवि दुबे ने इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग की है. उन्होंने जर्नलिज्म में डिप्लोमा भी किया है. रवि दुबे शो जमाई राजा में नजर आए थे. 

रिद्धिमा
  • 11/18


रिद्धिमा पंडित ने इवेंट मैनेटमेंट की पढ़ाई की है. उन्होंने पोस्ट ग्रेजुएशन किया है. रिद्धिमा शो बहू हमारी रजनीकांत में दिखी थीं. इसमें वो एक रोबोट बनी थीं.
 

रोनित रॉय
  • 12/18

रोनित रॉय ने होटल मैनेजमेंट की पढ़ाई की है. रोनित की एक्टिंग फैंस को काफी पसंद आती है. रोनित रॉय क्योंकि सास भी कभी बहू थी जैसे शोज में नजर आ चुके हैं.

रुपाली  गांगुली
  • 13/18


अनुपमा फेम एक्ट्रेस रुपाली गांगुली ने होटल मैनेजमेंट से ग्रेजुएशन किया है. रुपाली को अनुपमा के किरदार में काफी पसंद किया जा रहा है.

समीर
  • 14/18


समीर सोनी ने एमबीए की पढ़ाई की है. समीर सोनी को शो परिचय के लिए जाना जाता है.

शरद
  • 15/18


शरद केलकर ने फिल्म लक्ष्मी में ट्रांसजेंडर का किरदार निभाया था, जिसके लिए उन्हें काफी सराहना मिली. शरद ने एमबीए किया हुआ है.

Advertisement
सुरभि
  • 16/18


कुबूल है फेम एक्ट्रेस सुरभि ज्योति ने इंग्लिश से मास्टर्स किया है. सुरभि नागिन सीरीज में भी नजर आई थीं.

तेजस्वी
  • 17/18

तेजस्वी प्रकाश को स्वरागिनी से पहचान मिली थी. इसके अलावा वो खतरों के खिलाड़ी और सिलसिला बदलते रिश्तों का में भी नजर आईं. तेजस्वी ने इलेक्ट्रॉनिक्स और टेलीकम्यूनिकेशन से इंजिनियरिंग की पढ़ाई की है.

त्रिधा
  • 18/18


त्रिधा चौधरी ने माइक्रोबायोलॉजी से ग्रेजुएशन किया है. त्रिधा बॉबी देओल की आश्रम में नजर आई थीं.
 

Advertisement
Advertisement