scorecardresearch
 
Advertisement
टीवी

रियल लाइफ में कुंवारे हैं तारक मेहता के अय्यर, बताया कैसी चाहिए लड़की

 तनुज महाशब्दे
  • 1/8

तारक मेहता का उल्टा चशमा की स्टारकास्ट काफी पॉपुलर है. शो के सभी कैरेक्टर फैंस के दिलों में खास जगह रखते हैं. शो में मिस्टर कृष्णन अय्यर का रोल भी काफी चर्चा में रहता है. आइए जानते हैं कृष्णन अय्यर का रोल निभाने वाले एक्टर के बारे में...

 तनुज महाशब्दे
  • 2/8

एक्टर का रियल नाम तनुज महाशब्दे है. वो मध्यप्रदेश के देवास हैं. उनका जन्म 1980 में हुआ. वो एक्टर के अलावा राइटर भी हैं. ये दुनिया है रंगीन से उन्होंने शुरुआत की.

 तनुज महाशब्दे
  • 3/8


एक इंटरव्यू में तनुज ने शो तारक मेहता में एंट्री, चैलेंजेस और एक्सपीरियंस के बारे में बात की. उन्होंने कहा- 'चैलेंज बहुत बड़ा था. काफी डरा हुआ था. मैं मराठी कल्चर से था. मुझे तमिल कल्चर में जाना था.'

Advertisement
 तनुज महाशब्दे
  • 4/8

'आसित भाई ने मुझे इसके लिए बहुत सी तैयारियां करने के लिए कहा था. लुंगी कैसे पहनते हैं. चिढ़ते कैसे हैं. हंसते कैसे हैं. बोलते हैं कैसे हैं.'

 तनुज महाशब्दे
  • 5/8

आगे उन्होंने कहा- "मेरे ख्याल से मेरा कलर ही साथ दे रहा था. बाकी मेरे पास कुछ भी नहीं था. मैंने सब डेवलेप किया. घर पर जाने के बाद मैं अय्यर के रोल में नहीं रहता.''

 तनुज महाशब्दे
  • 6/8

शादी की बात पर उन्होंने कहा, 'पोपटलाल की शादी शो में नहीं हुई है. मेरी तो रियल लाइफ में भी नहीं हुई है. सारा काम अपने हाथ में है.'
 

 तनुज महाशब्दे
  • 7/8

लड़की कैसी चाहिए, इस पर उन्होंने कहा- खूबसूरत कोई चीज नहीं होती. स्वभाव खूबसूरत होता है. आपका मन खूबसूरत होता है. आप किसी व्यक्ति से कितना जुड़ पाते हैं. कोई व्यक्ति, कोई महिला आप उसके मन से कितना जुड़ जाते हैं, ये उस पर डिपेंड करता है. हमें जिंदगी का सफर तय करना है. तो तालमेल होना जरुरी है.

 

 तनुज महाशब्दे
  • 8/8

फोटोज- तनु महाशब्दे इंस्टाग्राम

Advertisement
Advertisement