बिग बॉस एक्स कंटेस्टेंट और एक्ट्रेस शेफाली जरीवाला इन दिनों अपने पति पराग त्यागी संग मालदीव में छुट्टियां मना रही हैं. मालदीव से एक्ट्रेस कई फोटोज सोशल मीडिया पर शेयर कर रही हैं. बिकिनी पिक्चर के बाद अब शेफाली ने पति पराग के साथ कुछ तस्वीरें पोस्ट की हैं, जिसमें कपल काफी रोमांटिक दिखाई दे रहा है.
शेफाली ने ये तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं. इन फोटोज में शेफाली अपने पति के साथ बाथटब में दिखाई दे रही हैं. उनके फैंस तस्वीरों पर अपने लाइक्स और कमेंटस द्वारा काफी प्यार दे रहे हैं.
फोटोज में देखा जा सकता है. दोनों बाथटब में एक-दूसरे के साथ बेहद करीब दिखाई दे रहे हैं. इस पिक्चर में पराग, शेफाली को किस भी करते दिख रहे हैं. लोग पोस्ट पर जमकर रिएक्ट कर रहे हैं.
इससे पहले एक्ट्रेस ने अपनी कुछ तस्वीरें शेयर की थी, जिसमें उन्होंने रेड कलर कि बिकिनी कैरी की थी. इन तस्वीरों में आप शेफाली का ग्लैमरस अंदाज देख सकते हैं. अभी तक एक्ट्रेस की इन फोटोज पर हजारों से ज्यादा लोगों ने लाइक किया है.
तस्वीरों में देखा जा सकता है शेफाली स्विमिंग पूल के अंदर पोज देती दिखाई दे रही हैं. फोटोज शेयर कर शेफाली ने मालदीव के प्रति अपने प्यार को भी जाहिर किया है. उन्होंने कैप्शन के साथ समंदर किनारा, वेकेशन मूड, मस्ती टैग करते हुए अपनी खुशी जताई है.
पराग ने भी इंस्टाग्राम पर पत्नी शेफाली के साथ कई फोटोज शेयर किए हैं. जिसको उनके फैंस बेहद पसंद कर रहे हैं. रिलेशनशिप की बात करें तो शेफाली ने अगस्त, 2014 में ब्वॉयफ्रेंड पराग त्यागी से कोर्ट मैरिज की थी.
मालूम हो शेफाली ने 'कांटा लगा' गाने से काफी लोकप्रियता हासिल की थी. उनका यह गाना आज भी काफी पसंद किया जाता है. इस गाने के बाद से ही एक्ट्रेस ने इंडस्ट्री में कदम रखा.