scorecardresearch
 
Advertisement
टीवी

कसौटी जिंदगी की गैंग के साथ पार्थ समथान की पार्टी, गायब रहीं एरिका फर्नांडिस

पार्थ समथान की पार्टी
  • 1/8


टीवी एक्टर पार्थ समथान का बर्थडे 11 मार्च को था. लेकिन उनके बर्थडे का सेलिब्रेशन अभी तक जारी है. अब एक्टर ने शो कसौटी जिंदगी की कास्ट के साथ पार्टी की. सोशल मीडिया पर पार्थ ने कई फोटो शेयर की हैं. 

पार्थ समथान की पार्टी
  • 2/8


फोटोज शेयर करते हुए पार्थ ने लिखा- कसौटी जिंदगी की गैंग के साथ बर्थडे 2.0 🥰😇😘❤❤❤❤❤ #birthdayfun #myfamily❤️. फोटोज में पार्थ साहिल आनंद, पूजा बनर्जी, उदय, शुभावी चौकसी नजर आ रहे हैं. 

पार्थ समथान की पार्टी
  • 3/8

पार्थ ने सभी के साथ पोज दिए. मस्ती करते हुए उनके वीडियो खूब वायरल हो रहे हैं. हालांकि, फैंस ने जिसे मिस किया वो रहीं एरिका फर्नांडिस. एरिका इस पार्टी में नजर नहीं आईं. 

Advertisement
पार्थ समथान की पार्टी
  • 4/8


इसके पार्थ ने और भी फोटोज शेयर की हैं. इनमें उनके क्लोज फ्रेंड्स आमना शरीफ, अर्जुन बिजलानी जैसे स्टार्स भी नजर आएं.  
 

पार्थ समथान की पार्टी
  • 5/8


बता दें कि इस बार पार्थ 30 साल के हो गए हैं. उन्होंने अपने बर्थडे का जश्न जोरो-शोरो से मनाया था, उसमें हिना खान भी नजर आई थीं. 

पार्थ समथान की पार्टी
  • 6/8

कसौटी जिंदगी की से पार्थ को खूब नेम फेम मिला था. शो में एरिका संग उनकी जोड़ी को पसंद किया गया. अब पार्थ वेब सीरीज और फिल्मों की तरफ मुड़ गए हैं. 

पार्थ समथान की पार्टी
  • 7/8


रिपोर्ट्स हैं कि पार्थ संजय लीला भंसाली की फिल्म गंगूबाई काठियाबाड़ी में नजर आ सकते हैं. फिल्म में उनके अहम रोल होने की उम्मीदें हैं. हालांकि, फिल्म के टीजर में पार्थ नजर नहीं आए थे.

पार्थ समथान की पार्टी
  • 8/8


फोटोज- पार्थ समथान इंस्टाग्राम

Advertisement
Advertisement