टीवी एक्टर पार्थ समथान का बर्थडे 11 मार्च को था. लेकिन उनके बर्थडे का सेलिब्रेशन अभी तक जारी है. अब एक्टर ने शो कसौटी जिंदगी की कास्ट के साथ पार्टी की. सोशल मीडिया पर पार्थ ने कई फोटो शेयर की हैं.
फोटोज शेयर करते हुए पार्थ ने लिखा- कसौटी जिंदगी की गैंग के साथ बर्थडे 2.0 🥰😇😘❤❤❤❤❤ #birthdayfun #myfamily❤️. फोटोज में पार्थ साहिल आनंद, पूजा बनर्जी, उदय, शुभावी चौकसी नजर आ रहे हैं.
पार्थ ने सभी के साथ पोज दिए. मस्ती करते हुए उनके वीडियो खूब वायरल हो रहे हैं. हालांकि, फैंस ने जिसे मिस किया वो रहीं एरिका फर्नांडिस. एरिका इस पार्टी में नजर नहीं आईं.
इसके पार्थ ने और भी फोटोज शेयर की हैं. इनमें उनके क्लोज फ्रेंड्स आमना शरीफ, अर्जुन बिजलानी जैसे स्टार्स भी नजर आएं.
बता दें कि इस बार पार्थ 30 साल के हो गए हैं. उन्होंने अपने बर्थडे का जश्न जोरो-शोरो से मनाया था, उसमें हिना खान भी नजर आई थीं.
कसौटी जिंदगी की से पार्थ को खूब नेम फेम मिला था. शो में एरिका संग उनकी जोड़ी को पसंद किया गया. अब पार्थ वेब सीरीज और फिल्मों की तरफ मुड़ गए हैं.
रिपोर्ट्स हैं कि पार्थ संजय लीला भंसाली की फिल्म गंगूबाई काठियाबाड़ी में नजर आ सकते हैं. फिल्म में उनके अहम रोल होने की उम्मीदें हैं. हालांकि, फिल्म के टीजर में पार्थ नजर नहीं आए थे.