टीवी शो कुबूल है में जोया का किरदार निभाने वाली टीवी एक्ट्रेस सुरभि ज्योति इन दिनों बिजी शेड्यूल से वक्त निकालकर थोड़ा रिलैक्स टाइम बिता रही हैं. बाकी तमाम सेलेब्रिटीज की तरह सुरभि ने भी अपना वैकेशन मालदीव में बिताने का फैसला किया और उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी वैकेशेन की ढेरों तस्वीरें साझा की हैं.
सुरभि ने समंदर किनारे रेत पर और रिजॉर्ट के आसपास ढेरों तस्वीरें क्लिक कराई हैं. सुरभि घूमने की शौकीन हैं और उनके सोशल मीडिया अकाउंट पर वह अक्सर अपनी ट्रिप की तस्वीरें साझा करती हैं.
बात करें उनकी इस ट्रिप की तो मालदीव में उन्होंने समंदर किनारे अपने डिजाइनर स्विमसूट में तस्वीरें क्लिक कराई हैं. उनकी इन तस्वीरों को लाखों की तादात में लाइक्स और शेयर मिले हैं.
तस्वीरों पर कॉमेंट सेक्शन में ढेरों सेलेब्रिटी और फैन्स ने सुरभि की तारीफें की हैं. इन तस्वीरों को साझा करते हुए उन्होंने लिखा, "एक अच्छा दिन उसे कहते हैं जब आपको कुछ ऐसा व्यू मिल जाए और बहुत सारा खाना खाने को मिले."
बता दें कि करण सिंह ग्रोवर और सुरभि ज्योति स्टारर पॉपुलर शो कुबूल है सीजन 2 इन दिनों जी5 में धूम मचा रहा है. यह इस बार एक वेब सीरीज के तौर पर दर्शकों के सामने आया है.
जिसमें असद और जोया की केमिस्ट्री एक बार फिर दर्शकों को लुभा रही है. कुबूल है 2.0 के बारे में सुरभि ने कहा, "दोबारा हमें लोगों का बहुत अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है."
उन्होंने कहा कि कुबूल है सीजन 1 की तरह ही सीजन 2 में लोग हमारी केमिस्ट्री, स्टोरी, लुक सब पसंद कर रहे हैं. ये जानकर बहुत खुशी हो रही है.