टीवी शो 'ये जादू है जिन्न का' अक्टूबर 2019 से लेकर नवंबर 2020 तक टीवी पर प्रसारित हुआ. शो का एक सीन इन दिनों सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है जिसमें लड़की ये ऐलान कर देती है कि उसके लिए जो भी चांद का टुकड़ा तोड़कर लाएगा उससे वह निकाह करेगी. जहां एक शख्स इसमें नाकाम रहता है वहीं दूसरा अपनी जादुई छड़ी से ये करिश्मा कर दिखाता है. इस सीन को लेकर खूब मीम्स बनाए जा रहे हैं, हालांकि ऐसा पहली बार नहीं है जब किसी शो के सीन को लेकर मजाक बनाया गया हो. इससे पहले भी कई बार ऐसा हो चुका है. तो चलिए जानते हैं उन सीन्स के बारे में.
टीवी शो 'इश्क में मरजावां' में एक्ट्रेस हेली शाह लीड रोल प्ले कर रही थीं. ये शो काफी पॉपुलर था लेकिन इसके एक एपिसोड में अजीब अंदाज में एक किडनैपिंग सीन दिखाया गया जो जमकर वायरल हुआ. सीन में दिखाया गया कि हेली के रास्ते में एक घुला बैग रखा जाता है जिससे टकराकर उन्हें सिर पर चोट लगती है जिसके बाद वह उसी बैग में गिरकर बंद हो जाती हैं. इसके बाद किडनैपर उन्हें उठा ले जाते हैं.
Christopher Nolan’s got nothing over Indian Soap writers! 🙆🏻♂️
— Pankaj Ahuja (@panku_) September 21, 2020
pic.twitter.com/42mqp7ZyvN
टीवी शो 'साथ निभाना साथिया' में किचन का वो सीन कौन भूल सकता है जिसमें कोकिलाबेन राशिबेन के साथ मिलकर कुकर मिस्ट्री सॉल्व करती नजर आती हैं. इस सीन पर यशराज मुखाटे ने एक गाना बनाया था जो जमकर वायरल हुआ. और महीनों तक लोगों ने एक दूसरे से बस यही सवाल किया कि रसौड़े में कौन था.?
टीवी शो ये रिश्ता क्या कहलाता है का एक सीन भी मीमर्स के निशाने पर रह चुका है. कोविड के बाद जब शो की शूटिंग शुरू हुई तो मेकर्स ने वायरस से रिलेट करते हुए एक सीक्वेंस दिखाया. सीन में लीड कलाकार फेस शील्ड लगाकर रोमांस करते दिखाई दिए.
फनी सीन्स बनाने में हिंदी टीवी शो ही आगे नहीं हैं. एक बंगाली टीवी शो 'कृष्णकोली' भी अजीब सीक्वेंस दिखाने के लिए ट्रोल हो चुका है. इस सीन में आईसीयू में एक मरीज को इलैक्ट्रिक शॉक देते दिखाया गया था. लेकिन डिवाइसों को दिखाने के लिए स्क्रॉच बाइट के स्क्रब को इस्तेमाल किया गया. फैन्स ने ये बात पकड़ ली और शो जमकर ट्रोल हुआ.