scorecardresearch
 
Advertisement
टीवी

'डायमंड' जड़ी ड्रेस पहनकर इतराईं निक्की तंबोली, फैन्स हुए कायल, बोले- हुस्न परी...

निक्की तंबोली (Photo: Instagram @nikki_tamboli)
  • 1/8

एक्ट्रेस निक्की तंबोली स्क्रीन से तो दूर हैं, पर इवेंट्स और सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव नजर आती हैं. खासकर बॉयफ्रेंड अरबाज पटेल संग इनकी जबरदस्त बॉन्डिंग दिखती है. 

निक्की तंबोली (Photo: Instagram @nikki_tamboli)
  • 2/8

निक्की हाल ही में एक इवेंट में अरबाज का हाथ थामकर पहुंचीं. यहां वो क्रीम कलर के बॉडी हगिंग गाउन पहने नजर आईं. इस गाउन में शोल्डर पर नेट लगी थी.

निक्की तंबोली (Photo: Instagram @nikki_tamboli)
  • 3/8

ऑफ शोल्डर लुक नजर आ रहा था. पूरे गाउन पर डायमंड्स से हैंड वर्क हुआ था. पीछे लॉन्ग ट्रेल भी थी, जिसे अरबाज पटेल संभालते नजर आए. 

Advertisement
निक्की तंबोली (Photo: Instagram @nikki_tamboli)
  • 4/8

निक्की ने रेड लिपस्टिक लगाई थी और बालों को कर्ल करके ओपन रखा था. हाई हील्स पहनी थीं. फैन्स की निक्की से नजरें नहीं हट पा रही थीं.

निक्की तंबोली (Photo: Instagram @nikki_tamboli)
  • 5/8

एक फैन ने निक्की को देखकर लिखा- आप कितनी खूबसूरत और फिट हैं. एकदम हुस्न परी जैसी लग रही हैं. अरबाज संग आपकी जोड़ी अच्छी लगती है.

निक्की तंबोली (Photo: Instagram @nikki_tamboli)
  • 6/8

एक और फैन ने लिखा- निक्की का तो स्टाइल ही अलग है. फूल देने वाला और फूल की तरह रखने वाला, दोनों ही इन्हें मिल चुका है.

निक्की तंबोली (Photo: Instagram @nikki_tamboli)
  • 7/8

बता दें कि निक्की ने सोशल मीडिया पर अपने लुक की काफी सारी फोटोज शेयर की हैं. जिसके साथ अजीबो-गरीब कैप्शन भी लिखा है. 

निक्की तंबोली (Photo: Instagram @nikki_tamboli)
  • 8/8

निक्की ने अपने हेटर्स को जवाब दिया है. उन्होंने लिखा है- क्या आपको मेरे से जलन हो रही है? मैं पहले डॉमिनेट करती हूं. आप लोग सीरियस रहें. क्योंकि आप लोग मेरी छोड़ी हुई चीजों पर पल रहे हैं. 

Advertisement
Advertisement