लोहड़ी का जश्न पूरे देश में मनाया जा रहा है. सेलेब्स भी लोहड़ी को अपने-अपने तरीके से फैमिली संग मनाते नजर आ रहे हैं. बॉलीवुड सिंगर नेहा कक्कड़ ने भी शादी के बाद पति रोहनप्रीत सिंह के साथ अपनी पहली लोहड़ी की तस्वीरें साझा की है.
नेहा कक्कड़ और रोहनप्रीत सिंह इन तस्वीरों में शानदार लग रहे हैं. नेहा ने फ्रिल्ड स्लीव्स वाले ग्रीन एंब्रॉयडेड टॉप के साथ पिंक लॉन्ग स्कर्ट पहना है.
इस आउटफिट के साथ नेहा ने लाइट मेकअप कर रखा है. हाथों में चूड़ा-सिंदूर और बिंदी लगाकर नेहा खूबसूरत लग रही हैं. वहीं उनके हसबैंड रोहनप्रीत ने नेवी ब्लू लुक फॉर्मल गेटअप में हैं. उन्होंने एंब्रॉयडेड जैकेट और मैचिंग पगड़ी पहन रखी है.
नेहा ने लिखा- ''आज नेहू प्रीत की पहली लोहड़ी है हैप्पी लोहड़ी हबी!'' रोहनप्रीत ने भी ये फोटोज शेयर करते हुए लिखा- 'आज हमारी पहली लोहड़ी है. हमें और आप सभी को बहुत बहुत मुबारकां, हैप्पी लोहड़ी वाइफी'.
नेहा ने अपने बेस्टीज के साथ भी तस्वीरें साझा की है. वहीं उन्होंने एक वीडियो भी पोस्ट किया है जिसमें वे डांस करती देखी जा सकती हैं.
शादी के बाद नेहा ने अपनी करवाचौथ की तस्वीरें भी शेयर की थी. इनमें वे रेड ट्रेडिशनल लुक में शानदार नजर आईं थीं.
रोहनप्रीत ने भी पत्नी नेहा के साथ तस्वीरें शेयर की थी. न्यूलीवेड कपल की यह तस्वीरें उस समय काफी वायरल हुई थीं.