scorecardresearch
 
Advertisement
टीवी

एल्विश ने किया मनीषा रानी को इग्नोर, बगल में खड़ी थीं, फिर भी नहीं मिले, दोस्ती खत्म

एल्विश
  • 1/9

बीती रात मुंबई में फिल्म हक की स्पेशल स्क्रीनिंग रखी गई थी. इसमें यामी गौतम और इमरान हाशमी लीड रोल में हैं. अंकिता लोखंडे के पति विक्की जैन फिल्म के को-प्रोड्यसर्स में से एक हैं.
 

Photo: Instagram @yamigautam

एल्विश
  • 2/9

विक्की और अंकिता ने टीवी इंडस्ट्री के अपने दोस्तों को इंवाइट किया था. स्क्रीनिंग में समर्थ जुरेल, एल्विश यादव और मनीषा रानी भी पहुंचे थे.
 

Photo: Yogen Shah

एल्विश
  • 3/9

पैप्स को पोज देते हुए एपिक मोमेंट हुआ. विक्की दोस्त समर्थ और एल्विश संग पोज दे रहे थे. तभी वहां पर मनीषा रानी आ गईं. विक्की ने मनीषा को वेलकम किया. उनसे बात की.
 

Photo: Yogen Shah

Advertisement
एल्विश
  • 4/9

लेकिन एल्विश और मनीषा में कोई बात नहीं हुई. दोनों ने एक दूसरे की तरफ देखा तक नहीं. मनीषा रानी जाकर विक्की जैन के बगल में खड़ी हो गईं. 
 

Photo: Yogen Shah

एल्विश
  • 5/9

सभी ने फिर कैमरा के लिए पोज दिए. स्क्रीनिंग में जाते वक्त समर्थ ने मनीषा रानी से मुलाकात की. लेकिन एल्विश ने पूरी तरह से मनीषा रानी को इग्नोर किया.
 

Photo: Yogen Shah

एल्विश
  • 6/9

कभी दोस्त रहे मनीषा और एल्विश का यूं एक दूसरे को इग्नोर करना फैंस ने नोटिस कर लिया. वे बिग बॉस ओटीटी 2 में साथ थे. उनकी मनीषा संग अच्छी दोस्ती देखने को मिली थी.
 

Photo: Yogen Shah

एल्विश
  • 7/9

लेकिन शो से बाहर आने के कुछ वक्त बाद उनकी दोस्ती में दरार आ गई थी. मनीषा और एल्विश ने पब्लिकली एक दूसरे के आरोपों का जवाब दिया था. दोस्ती पर सवाल खड़े किए थे.
 

Photo: Yogen Shah

एल्विश
  • 8/9

 उन्होंने इंस्टा पर एक दूसरे को अनफॉलो किया था. उनकी दोस्ती टूटने का दुख फैंस को भी हुआ था. अब दोनों की राहें अलग हो चुकी हैं, लेकिन वो प्रोफेशनली अपने करियर में अच्छा कर रहे हैं.
 

Photo: Yogen Shah

एल्विश
  • 9/9

विक्की और अंकिता उनके कॉमन फ्रेंड हैं. अक्सर वो अंकिता की पार्टीज में नजर आते हैं. लेकिन मनीषा और एल्विश दूरी बनाकर चलते हैं. फैंस को उनके पैचअप का इंतजार है.

 

Photo: Yogen Shah

 


 

Advertisement
Advertisement
Advertisement