कुंडली भाग्य और इश्कबाज जैसे शोज का हिस्सा रहीं टीवी एक्ट्रेस मानसी श्रीवास्तव ने इंस्टा पर अपनी बैचलर्स पार्टी की तस्वीरें शेयर की हैं. अपनी गर्ल गैंग संग मस्ती करते हुए मानसी ने बैचलर्स पार्टी में खूब एंजॉय किया. मानसी की गर्ल गैंग में टीवी की जानी मानी एक्ट्रेसेज शामिल हैं.
मानसी श्रीवास्तव की बैचलर्स पार्टी में सुरभि चंदना, श्रेनु पारिख, मीनल देशराज, नेहा लक्ष्मी अय्यर, विंध्या तिवारी समेत बाकी शामिल थे. मानसी की बैचलर्स पार्टी में खूब धमाल मचा. जिसका सबूत ये तस्वीरें देती हैं.
पिछले दिनों मानसी अपने दोस्तों संग समय बिताने करजत गई थीं. वहां सभी लड़कियों ने साथ में समय बिताया और मानसी की बैचलर्स पार्टी को एक्स्ट्रा स्पेशल बनाया. मानसी की बैचलर्स पार्टी कैसी रही इसकी पूरी जानकारी आपको उनके व्लॉग पर मिल जाएगी.
मानसी ने बताया कि उन्होंने खुद की बैचलर पार्टी क्रैश की थी. उनकी गर्ल गैंग ने सारी डेकोरेशन की थी. इस दौरान मानसी को उनकी दोस्तों ने पार्टी एरिया से दूर रहने को कहा था. पर मानसी अपनी एक्साइटमेंट को कंट्रोल नहीं कर पाईं, वे डेकोरेशन खत्म होने से पहले ही पार्टी एरिया में चली गई थीं.
मानसी ने कई थीम पार्टियां कीं. पहली रात को लड़कियों ने गार्डन एरिया में चिल किया था. दूसरी रात मेन पार्टी थी. उस दिन मानसी और उनकी गैंग ने Hawaiian थीम फोटोशूट कराया था.
मानसी की दोस्तों ने उनके लिए स्पेशल केक अरेंज किया था. केक के साथ मानसी की तस्वीरें वायरल हैं. गर्ल्स ने पूल में भी मस्ती की थी. दो दिन की पार्टी को एंजॉय करने के बाद मानसी ने अपनी गर्ल गैंग को थैंक्स कहा था. मानसी के दोस्तों ने उनपर ढेर सारा प्यार लुटाया.
मानसी की शादी 22 जनवरी को तय है. वे अपने बॉयफ्रेंड कपिल तेजवानी से शादी कर रही हैं. दोनों काफी समय से एक दूसरे को डेट कर रहे हैं. मानसी ने अपनी शादी से 2 दिन पहले बैचलर्स पार्टी की तस्वीरें शेयर की हैं.